Shibu inu मैं जिसने भी पैसे लगाए थे, वह आज बन गया है लाखों, करोड़ों का मालिक। जाने शिबू इनू मे कैसे पैसा लगाया जा सकता है।

News

आप पिछले कुछ सालों से सुन रहे होंगे कि क्रिप्टो करेंसी से लोग महीनों में ही लखपति और कुछ लोग तो करोड़पति बन रहे हैं। तो आज हम बताने जा रहे हैं ऐसे ही एक क्रिप्टो करेंसी शिबू इनु के बारे में जो पिछले कुछ सप्ताह से लोगों के पैसे 5 से 10 गुना बना दिए हैं। शिबू इनो को जान ने से पहले हम आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताएंगे क्रिप्टो करेंसी होती क्या है और किस तरीके से इसके भाव में उतार-चढ़ाव आता रहता है।

क्रिप्टकरेंसी संस्थापक या फाउंडर के बारे में कोई भी सटीक जानकारी नहीं है। मगर माना जाता है कि क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत सतोशी नाकामोतो ने की थी। सतोशी नाकामोतो जापान के रहने वाले थे जिन्होंने बिटकॉइन स्थापना की और वह ब्लॉकचेन मनी की पहली शुरुआत थी। संतोषी कंप्यूटर साइंस के जानकार थे जिन्होंने बिटकॉइन का पूरा कोड लिखा था। उन्होंने यह करंसी 2008 के आसपास रजिस्टर किया था। क्रिप्टो करेंसी 2 शब्दों से बना हुआ शब्द है, क्रिप्टो यानी छुपा हुआ और और करेंसी यानी पैसे यानी छुपे हुए पैसे। क्रिप्टो करंसी डिजिटल पैसे हे यानी यह सिक्को या नोटों में नहीं होती मगर इसकी आप ले बेच ऑनलाइन कर सकते हे ओर कुछ देशों में आप सामान घर, कार आदि खरीद सकते हैं।

बीटकॉइन जब मार्केट में आया तो वाह कुछ रुपया में मिल रहा था धीरे-धीरे उसकी कीमतें बढ़ती गई और एक वक्त ऐसा भी आया जब एक बिटकॉइन की कीमत 60 लाख रुपए थे। बिटकॉइन में कुछ ही सालों में कुछ हजार रुपयों के करोड़ों रुपए बना दिए है और अपने निवेशकों को रात और रात अमीर बना दिया। कुछ देशों ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को मान्यता दे दी गई है। बिटकॉइन के आने के बाद बिटकॉइन जैसी बहुत सारे क्रिप्टो करेंसी मार्केट मे आए जिनमे से कुछ रिटर्न नही दे पाए, मगर पिछले कुछ सप्ताह से क्रिप्ट करंसी की एक करंसी शिबू इन चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि उसने कुछ ही सप्ताह में लोगों को भारी रिटर्न दिया है।

शीबा इनु पिछले 1 साल में बहुत ही तेजी से बढने वाला क्रिप्टो करेंसी है ट्विटर पर एक यूजर ने बताया कि उसने 1 साल पहले $8000 लगाए थे जिसकी आज की कीमत 5. 7 अरब डॉलर हो गई है। यानी आप अंदाजा लगा सकते हो कि आज उसके पास कितनी धनराशि होगी या कितने पैसों का मालिक हो बन चुका है। शीबा इनु एक ही साल में क्रिप्टो करेंसी में आठवें स्थान पर पहुंच गई है इसकी वैल्यूएशन 41 अरब डॉलर हो चुकी है यानी यह भारत के दिग्गज कंपनियां आईसर, एलएनटी, मारुति जैसी कंपनियों से भी अधिक हो गई है। सिर्फ सितंबर महीने में ही शिबा इनु 40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए लोग unlu, coindcx, token terminal, mudrex जैसी एप्लीकेशन और वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे करंसी में निवेश करने के लिए हमारी टीम आपको कोई भी सलाह नहीं देते हे। इसके लिए आपको आप के सलाहकार या विशेषज्ञ की राय लेना उचित है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *