Shani Jayanti 2022: शनि जयंती पर करें ये 7 आसान उपाय, साढ़ेसाती और ढैय्या से मिलेगी राहत

Devotional

शनि देव का जन्म दिन यानी की शनि जयंती 30 मई के दिन आ रही है. जेष्ठ महीने की अमावस्या के दिन शनि देव का जन्म हुआ था, इसी लिए इसको शनि जयंती भी कहते है. इसी दिन सोमवती अमावस्या और वाट सावित्री का व्रत भी पड़ता है. शनि देव को कर्म फल दाता भी कहते है.

आपको बतादे की शनि देव की द्रष्टि जिस व्यक्ति पर पड़ती है वह व्यक्ति के जीवन में परेशानिया आना शुरू हो जाता है. व्यक्ति अपने जीवन में शनि की साढ़े साती या शनि की ढैया का सामना कभी न कभी करता ही है. इससे छुटकारा पाने का आपके पास सही मौका है. शनि जयंती पर कुछ ऐसे उपाय है जिनको करने से आप शनि की साढ़े साती और शनि की ढैया से राहत पा सकते है.

शनि जयंती पर करे यह उपाय

शनि जयंती पर आपको शनि देव की पूजा नील रंग के पुष्प, काला टिल, सरसों का तेल और शमी के पत्तो से करनी है. ऐअस करने से आपको परेशानी से राहत मिलेगी.

शनि जयंती के दिन शनि मंदिर जाकर शनि देव को प्रणाम करे और एक बड़े दिए में सरसों का तेल लेकर उसमे अपनी छाया देखे. उसके बाद उस तेल को किसी व्यक्ति को दान करदे. ऐसा करने से आपके ऊपर की परेशानी उस छाया के साथ दूर होगी.

शनि जयंती पर आप हनुमानजी की पूजा भी कर सकते है. शनि जयंती पर आप शनि देव को सरसों का तेल अर्पित भी कर सकते है. इससे आपको काफी राहत मिलेगी.

सरसों के टिल में काले टिल डालकर उसको शनि देव को अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से आपको शनि देव की कृपा मिलेगी.

शनि की साढ़े साती और ढैया से छुटकारा पाना चाहते है तो शनि जयंती के दिन इस मंत्र “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः” को करे. इससे आपको बड़ी से बड़ी परेशानी से छुटकारा मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *