SBI Offer: एसबीआई कस्टमर्स के लिए खुशखबरी! फ्री में मिलेंगे 2 लाख रुपये, फटाफट करें ये काम

Informational

स्टेट बेंक ऑफ़ इण्डिया अपने ग्राहकों को फ्री में 2 लाख रुपये तक का कवर दे रहा है| यह कवर जन धन खता धारको को मिलेगा| इस स्कीम के तहेत जन धन खता धारक को 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवल मुफ्त में मिलेगा| आज हम आपको इस लेख में इस स्कीम के बारेमे पूरी जानकारी देने जा रहे है|

इन्सुरंस खता खुलवाने की अवधि के ऊपर है| अगर किसीने 28 अगस्त 2018 से पहले जन धन खता खुलवाया है और RuPay PMJDY कार्ड उसके पहले जारी किया है तो उसे 1 लाख रुपये का कवर मिलेगा और अगर किसीने 28 अगस्त 2018 के बाद खता खुलवाया है और उसे RuPay PMJDY कार्ड उसके बाद जारी करा गया है तो उसे 2 लाख रुपये का कवर मिलेगा|

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत यह खाते खोले जाते है| इसमें पैसे मेंटेन करने की जरुरत नहीं होती है| यह खाता क्सिभी पोस्ट ऑफिस, सरकारी बेंक या राष्ट्रिय कृत बेंको में खोला जा सकता है| कोई भी भारतीय नागरिक यह एकाउंट खुलवा सकता है| इस एकाउंट में कई तरह के फायदे मिलते है| इस खाते के साथ आने वाले RuPay PMJDY कार्ड पर एक्सीडेंटल डेथ कवर, खरीद सुरक्षा कवर और अन्य कई फायदे मिलते है|

एक्सीडेंटल डेथ कवर का फायदा लेने के लिए, बिमा धारक को दुर्घटना तारीख से 90 दिनों के भीतर इंटर और इंट्रा बेंक दोनों मेसे किसी भी चेनल पर कोई सफल वित्तीय और गैर वित्तीय लेनदेन किया होना चाहिए| तब ही यह कवर मिलेगा| इस रकम को लेने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज होने आवश्यक है|

एक्सीडेंटल डेथ होने के 90 दिनों के भीतर आपको यह दस्तावेज तैयार करके जमा कराने होंगे| इसमें सबसे पहले क्लेम फॉर्म की आवश्यकता होगी| मृत्यु प्रमाण पत्र की एक कोपी, कार्डधारक की आधार कार्ड की कोपी, अगर मौत किसी दुसरे कारण से हुई है तो FSL की रिपोर्ट, अगर मौत दुर्घटना से हुई है तो पोलिस की FIR या फिर मूल प्रमाणित कोपी, कार्ड जारी करने वाली बेंक की ओरसे अहिकृतहस्ताक्षर और बेंक स्टेम विधिवत धोषणा पत्र हस्ताक्षर के साथ, इसमें बेंक अधिकारी का नाम, मोबाइल नमबर और ईमेल आईडी होना आवश्यक है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *