हमारे देश भी ज्यादातर घरो की बात करे तो सभी के घर में कम से कम 6-7 लोगो का परिवार होता ही है और जब भी किसी भी जगह जाना हो तो सभी लोग साथ में ही जाना पसंद करते है। इसीलिए ऐसे परिवार जब भी अपने घर के लिए गाड़ी खरीदना का सोचते है तब वे फेमिली कार के बारे में ही सोचते है। फेमिली कार की बात करे तो देश में बहुत सारी कम्पनियो की फेमिली कार बाजार में उपलब्ध है लेकिन हम आज एक ऐसी फेमिली कार के बारे में बात करने वाले है जिसने बाजार में धूम मचा रखी है।
बहुत सारे लोग फेमिली कार खरीदना चाहते हो ते है लेकिन उनके पास उतना बजट नहीं होता। लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। अगर आप भी एक मस्त और बजट में फेमिली कार खरीदना चाहते है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाली है। बतादे के आपको मारुती की 7 सिटर कार मारुती ऑल्टो से भी कम कीमत में मिलेगी।
हम बात कर रहे है मारुती सुजुकी एर्टिगा के बारे में। अगर आप एक बजट फ्रेंडली और माइलेज फ्रेंडली कार खरीदना चाहते है तो मारुती एर्टिगा आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हों सकती है। एर्टिगा की माइलेज की बात करे तो कम्पनी का दावा है के यह कार पेट्रोल वेरिएंट में 17 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 26 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी।

अगर आप एर्टिगा कार खरीदना चाहते है तो बतादे के आप सबसे पहले True Value की वेबसाइट पर जाए और वहा पर Low to High प्राइस फिल्टर सेट करने पर हमें जो पहला रिजल्ट मिला उसमें मारुति अर्टिगा का सबसे सस्ता यूज्ड मॉडल ₹2.40 लाख में बिक रहा है। यह 2013 का डीजल मॉडल है, जो 2,32,259 किलोमीटर चल चुका है।
सुचना अगर आप कार खरीदना चाहते है तो आप कार की पूरी तरह से जाँच करे और उसके बाद आपको उचित लगे तब ही यह कार ख़रीदे।