RRR Box Office Collection: राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग, कमाए इतने करोड़

Bollywood News

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR रिलीज हो गई है। बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद राजामौली की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म का लोग कब से रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। फिल्म में रामचरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट जैसे बड़े सितारे हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन धूम मचा कर रख दिया है। वहीं अब लोग इस फिल्म को देखने के बाद मास्टरपीस बता रहे हैं। फिल्म के ओपनिंग डे का भी कलेक्शन शानदार रहा. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बंपर कमाई की।

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 120 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और इसी के साथ फिल्म सबसे हाईएस्ट ओपनर्स में शामिल हो गई. वहीं तमिलनाडू में फिल्म ने 10 करोड़, कर्नाटक में 14 करोड़, केरल में 4 करोड़ का बिजनेस किया। जबकि फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की।

फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में बैटमैन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए जबरदस्त कमाई की. बॉक्स ऑफिस इंडिया (Box Office India) की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन हिंदी वर्जन के जरिए 17-18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रिलीज से पहले फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए 8 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई थी. यह कोरोना काल के बाद पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने के मामले में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के बाद दूसरे नंबर पर रही।

कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक लगभग 260 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

आइए एक नजर डालते हैं कलेक्शन पर:
तेलुगू: 120 करोड़
तमिल: 10 करोड़
हिंदी: 25 करोड़
कर्नाटक: 14 करोड़
केरल: 4 करोड़
ओवरसीज: 75 करोड़
टोटल: 260 करोड़

बात करें RRR की तो इसे देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म ने पहले दिन ही धमाकेदार कमाई की, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वीकेंड पर और आने वाले दिनों में फिल्म कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *