पिछले कुछ सालो से साउथ की मूवी पुरे भारत मे देखि जाने लगी हे. साउथ की फिल्मो का क्रेज इस तरह बढा हे की आज बॉलीवुड से भी ज्यादा कमाई साउथ की फिल्मे कर रही हे. ऐसे मे बॉलिवुड मूवी पर अक्सर क्रिट्क्स करने वाले KRK ने साउथ की फिल्मो की कमाई देख बडा बयान दिया हे. आपको बता दे की हालही मे रिलीस हुई RRR ने 1100 करोड तो KGF 2 ने सिर्फ 5 दिनो मे ही 600 करोड की कमाई कर दी हे.

कमाल आर खान प्रोडूसर, एक्टर, डायरेक्टर, लेखक हे. आज कल उनके ट्वीट और बयां विवादो का कारन बनते जा रहे हे. उन्हें विवादित ट्वीट पर लोगो की नज़ारे रहती हे और इसके खूब मजे लिए जाते हे. आपको बता दे की कमाल खान देशद्रोही फिल्म लेके आये थे जिसका बजट 3 करोड था और कमाई 80 लाख. इसके आवा वह भोजपुरी फिल्म भी बना चुके हे. बिग बॉस मे भी आ चुके हे.
अब कमाल खान ने कुछ ऐसा कह दिया हे की दर्शक उनके ट्वीट का जम के मजे ले रहे हे. उन्होंने बताया की वह देशद्रोही का दूसरा पार्ट जल्द ही रिलीज करेंगे और कमाई के सरे रिकॉर्ड तोड़ देगा। इसके साथ उन्होने फिल्म का पोस्टर भी लांच किया जिसमे वह हाथ मे गन लिए खडे हे. आपको बतादे की उनकी पहेली फिल्म देशद्रोही भी फ्लॉप रही थी.
देशद्रोही का पोस्टर देख किसी ने लिखा यह तो खुदा का कहर हे, तो किसी ने लिखा भाई बस कर, सुबह सुबह हमे क्या क्या देखना पद रहा हे. ऐसे ही हजारो ट्वीट आने लगे और पोस्टर के लोग मजे लेने लगे. किसी ने इसको महामारी बता दिया तो रहमान अंसारी ने लिखा देशद्रोही पार्ट 2 बाहुबली2 का रिकॉर्ड तोड देगी। हिमांशु सिंह ने लिखा फिल्म भी आपकी बनाई हुई होगी और देखने वाले भी आप ही होगे.