Rajya Sabha Secretariat Recruitment 2022: राज्यसभा में इन पदों पर नौकरी पाने का गोल्डन चांस, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, होगी अच्छी सैलरी

News

राज्य सभा में नौकरी करने के इच्छुक लोगो के लिए भरती की घोषणा करी गई है| Rajya Sabha Secretariat Recruitment 2022 से कई युवाओ की राज्य सभा में नौकरी करने का सपना पूरा होगा| इस (Rajya Sabha Secretariat Recruitment 2022) भरती के लिए राज्य सभा सेक्रेटरीयंट ने पर्सनल असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए भरती की घोषणा करी है|

इच्छुक और योग्य उमेदवार इस (Rajya Sabha Secretariat Recruitment 2022) भरती में आवेदन करना चाहते है वह, राज्य सभा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन दे सकते है| फ़िलहाल सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करी गई है|

Rajya Sabha Secretariat Recruitment 2022 भरती में आवेदन करने के लिए आपको https://rajyasabha.nic.in/ इस लिंक पर जाना होगा और उमेदवारी करनी होगी| इसके अलावा अगर आप नोटिफिकेशन देखना चाहते है तो आपको इस लिंक https://rajyasabha.nic.in/rsnew/deputation_Advt_2022.pdf पर जाकर देखना होगा| कुल 100 पदों के लिए भरती प्रक्रिया शुरू करी गई है|

Rajya Sabha Secretariat Recruitment 2022 की भरती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए आखरी तारीख 30 अप्रेल की राखी गई है| इच्छुक और योग्य उमेदवार जल्द ही अपना आवेदन इसमें कर के इसके लिए तैयारिया शुरू कर सकते है और अपना सपना पूरा कर सकते है|

Rajya Sabha Secretariat Recruitment 2022 में कुल 100 पदों के लिए भरती प्रक्रिया शुरू करी गई है, जिसमे विधायी/समिति/कार्यकारी/प्रोटोकॉल अधिकारी के लिए 12 पद, सहायक विधायी/समिति/कार्यकारी/प्रोटोकॉल अधिकारी के लिए 26 पद, सचिवालय सहायक के लिए 27 पद, सहायक अनुसंधान/संदर्भ अधिकारी के लिए 3 पद, अनुवादक के लिए 15 पद, पर्सनल असिस्टेंट के लिए15 पद और ऑफिस वर्क असिस्टेंट के लिए 12 पद की भरती रहेगी|

इसमें इच्छुक और योग्य उमेदवार नोटिफिकेशन के मुताबिक अपना आवेदन कर सकते है| इसमें आयु सीमा 56 वर्ष तक की राखी गई है| Rajya Sabha Secretariat Recruitment 2022 की भरती बहोत ही अच्छा मौका है राज्य सभा में काम करने का, तो जल्द ही इसमें उमेदवारी करके तैयारियो में जुट जाइए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *