Railway Recruitment 2021: रेलवे व्हील फैक्ट्री में 10वीं पास की भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन

Informational

इन्डियन रेलवे ने 10वि पास उमेद्वारो के लिए, भरती निकाली है| इच्छुक उमेदवार इसमें अपना आवेदन कर सकते है| इच्छुक उमेद्वारो के लिए यह एक बहोत ही अच्छा मौका है नौकरी पाने का| इन्डियन रेलवे ने बेरोजगार युवाओ केलिए यह सुनहरा अवसर दिया है| यह भरती रेल व्हील फेक्टरी अपरेंटिस (जिसे RWF भी कहते है) के लिए जारी करी गई है| RWF ने rwf.indianrailways.gov.in पर इसके लिए सुचना जारी करी है|

इस अपरेंटिस के लिए योग्य और इच्छुक उमेदवार नौकरी पाने के लिए, इसमें आवेदन कर सकते है| इसकी आखिर तारीख 13 सितम्बर है| कुल 192 जगह के लिए यह भरती निकाली गई है| हो सके उतनी जल्दी आप इसमें आवेदन करदे ताकि आपको भी रोजगार पाने का अवसर मिले|

योग्यता

रेल व्हील फेक्टरी अपरेंटिस के लिए किसीभी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंको के साथ 10वि और सबंधित विषय में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग से नॅशनल ट्रेड अपरेंटिस सर्टिफिकेट होना जरुरी है| तो ही आप इसमें आवेदन कर सकते है|

आयु की सीमा

रेल व्हील फेक्टरी अपरेंटिस के लिए आयु सीमा 15 से 24 वर्ष तक की राखी गई है| हालाँकि सरकारी मापदंडो के मुताबिक, आरक्षित वर्ग के उमेद्वारो को आयु में छुट प्रदान करी जायेगी|

सैलेरी कितनी होगी?

रेल व्हील फेक्टरी अपरेंटिस में चयन होने के बाद उमेद्वारो को वेतन के रूप में 12,261 रुपये प्रति मॉस तक दिए जायेंगे|

चयन कैसे होगा? आवेदन कैसे करे? आखिरी तारीख कौनसी है?

रेल व्हील फेक्टरी अपरेंटिस की भरती में उमेद्वारो का चयन 10वि कक्षा में इले अंको और ITI में मिले अंको के आधार पर किया जाएगा| आवेदन करने के लिए, उमेद्वारो को अपने दस्तावेजो को 13 सितम्बर 2021 से पहले प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, कार्मिक विभाग, रेल व्हील फेक्ट्री, येलहंका, बेंगलोर 560064 के कार्यालय में आवेदन भेजना होगा| इसकी आखरी तारीख 13 सितम्बर 2021 है|

एसी रोजगार सबंधित जानकारी सबसे पहले पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस जानकारी को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *