लाइफ हो जायेगी सेट Railway के साथ कमाई का मौका! ₹4000 में शुरू करें अपना बिजनेस, मंथली होगी 80000 तक की कमाई, जानें कैसे करें स्टार्ट?

Informational

कोरोना महामारी ने लोगो को अपनी आय बढ़ाने और जिन लोगो की नौकरी छूटी है उन लोगो को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने की सोचने पर मजबूर कर दिया है| लेकिन नया व्यवसाय शुरू करने के लिए बहोत सरे पैसो की जरुरत होती है जो हर किसीके पास होते नहीं है|

इसके चलते हम आज आपके लिए ऐसे आईडिया को लेकर आये है जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे 80 हजार महीने के कमा सकते है| रेलवे आपको यह मौका दे रहा है| दरअसल रेलवे की टिकिट बुकिंग की व्यवस्था IRCTC संभलता है| आपको IRCTC का एजंट बनना है|

आपकी जानकारी के लिए बतादे की IRCTC रेलवे की टिकिट बुकिंग अलावा कई और तरह की सुविधाए रेलवे के ग्राहकों को देता है| IRCTC का एजंट बनने के लिए आपको केवल रजिस्ट्रेशन करना होगा| इसके बाद आप IRCTC के ओथोराईस टिकिट बुकिंग एजंट बन जायेंगे|

IRCTC के एजंट को एक नॉन एसी की टिकिट बुक करने पर 20 रुपये मिलते है| वाही अगर वह एसी टिकिट बुक करता है तो एजंट को 40 रुपये मिलते है| इसके अलावा टिकिट की कीमत का 1% एजंट को दिया जाता है| कुल मिला कर अगर आप अच्छे से मेहनत करके इस कारोबार को करते होती आपको अच्छी कमी होना मुमकिन है|

अगर आप रेलवे की टिकिट बुक करने का नेटवर्क खड़ा कर देते है तो आप आसानी से औसतन महीने के 80 हजार रुए तक कमा सकते है| अगर हम ऑफ़ सीजन की बात करे तो वैसे समय मेभी आप आसानी से 40 से 50 हजार रुपये तक कमा सकते है|

अब आपको होने वाले खर्च के बारेमे बता देते है| आपको रजिस्ट्रेशन के लिए सालाना 3,999 रुपये फ़ीस देनी होती है| अगर आप 2 साल के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते है तो आपको 6,999 रुपये इसकी फ़ीस देनी होती है| 100 टिकिट बुक करने पर प्रति टिकिट 10 रुपये, 101 से 300 टिकिट बुक करने पर 8 रुपये और 300 से ज्यादा टिकिट बुक करने पर 5 रुपये फ़ीस देनी होती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *