Railway के साथ कमाई का मौका! ₹4000 में शुरू करें अपना बिजनेस, मंथली होगी 80000 तक की कमाई, जानें कैसे करें स्टार्ट?

Informational

बेरोजगारी दीन प्रतिदिन बढती ही जा रही हे। आज के समय मे अछी नौकरी पाना एक आसन काम नही रहा. उसमे भी सरकारी नौकरी पाना मुश्किल होता जा रहा हे। उसके उपर पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते हजारो, लाखों लोगो की नौकरी गई हे। इनमे से कही लोग अपने परिवार के गुजरान के लिए छोटा मोटा धंधा कर रहे हे और अपने आप को आत्मनिर्भर बना रहे हे। IRCTC के साथ भी कही लोग अपना धंधा कर रहे हे और साथ मे अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हे।

IRCTC यानी Indian Railway Catering and Tourism Corporation. यह रेल्वे मे खानपान, टिकट्स, टूरिसम की सेवाए देता हे. आप भी इसके साथ जुड कर अपने लिए पेसा कमाना शरु कर सकते हे. आप IRCTC की वेबसाइट के जरिए आप इसके एजेंट बन सकते हे। इसके लिए आपकी लयकत सिर्फ १२ पास होनी चाहिए। IRCTC की अपनी खुद की एक्सप्रेस ट्रैन भी है, तेजस एक्सप्रेस IRCTC के तहत ही काम करता हे.

अगर आप का irctc मे एजेंट के तौर पर चयन होता हे तो, आपको लोगो के लिए टिकट काट ने या बुक करने रहेंगे। जिस पर आपको IRCTC के तरफ से कमीशन मिलेगा। जिसमे स्लीपर टिकट बुक करने पर तकरिबन २० रूपिये और AC टिकट बुक करने पर ४० रूपिये के आसपास कमीशन मिलेगा। इस बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट भी बोहत कम लगता हे। आपके पास बस एक अछी जगह, लैप्टॉप या कम्प्यूटर, प्रिंटर जैसी साधारण उपकरण की मदद लगेगी। आप जरूरियातमंद लोगो को ऑनलाइन टिकट बुक करके मदद रूप भी बन सकते हे.

आपको IRCTC के वेब्साइट पर जाके एजेंट बन ने का फोर्म भर सकते हे। इसके साथ आपको आधार कार्ड, पान कार्ड, मोबाइल नम्बर, अड्ड्रेस जैसे डॉक्युमेंट लगेंगे। उसके बाद वेरिफीकेशन प्रॉसेस लगेगा और फिर आपको डिजिटल सर्टिफीकेट मिल जाएगा। एक साल एगेंट बन ने के लिए करिब ४००० का खर्च लगता हे वही २ साल के लिए ७००० का खर्च रहेता हे। अगर आपके पास अछि मात्रा में लोग टिकट बुक करवाते है तो आपके 60000 कही नहीं गए, शरुआती दिनों में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हे, पर एक बार नेटवर्क बन जाने के बाद आपको रोजाना अच्छी मात्रा में टिकट बुक करने के आर्डर मिल सकते हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *