Post Office आपको बनाएगा लखपति, सिर्फ 1500 रुपये लगाकर पाएं पूरे 35 लाख, जानें कैसे?

Informational

जो कोई व्यक्ति कम जोखिम ले कर अच्छा रिटर्न पाना चाहता है तो यह लेख उसके लिए है| बाजार में वैसे तो कई सारे निवेश के विकल्प मौजूद है| लेकिन ज्यादा रिटर्न वाले विकल्पों में आर्थिक जोखिम बना रहता है| ऐसे में जिस किसीको अच्छे रिटर्न के साथ अपने पैसो की सुरक्षा चाहिए तो वह सब लोग पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश कर सकते है| इस स्कीम के तहर 1500 रुपये निवेश करने पर 35 लाख रुपये मिलेंगे|

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम ग्राम सुरक्षा योजना है| वैसे तो यह एक बिमा योजना है लेकिन इसमें रिटर्न अच्छा होने से हम इसको निवेश भी कह सकते है| इस योजना में निवेश करने से 2 लाभ होते है, पहला पैसे सुरक्षित और अच्छा रिटर्न और दूसरा अपना बिमा कवच| इसीलिए यह स्कीम बहोत ज्यादा चल रही है|

ग्राम सुरक्षा योजना में 19 से 55 साल का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है| इस स्कीम में 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का निवेश करा जा सकता है| इस योजना में आप मासिक, तिमाही, छहमाही और सालाना भी पेमेंट कर सकते है| अगर प्रीमियम भरने में देरी होती है तो 30 दिन की छुट दी जाती है| इस योजना के अंतर्गत, राशी और बोनस दोनों 80 साल के बाद या फिर मृत्यु की स्थिति में उसके नॉमिनी को मिल जाएगी|

इस योजना में निवेश करने के बाद अगर किसी को पैसे की जरुरत पड़ जाती है तो 4 साल बाद इसके ऊपर लोन भी दी जाती है| इसके अलावा 3 साल बाद पालिसी को सरंडर भी कराया जा सकता है| इस स्कीम की सबसे पह्तारिन बात इसके ऊपर दिया जाने वाला बोनस है| पोस्ट ऑफिस ने अंतिम बोनस घोषित करा था, जिसमे 65 रुपये प्रति 1000 रुपये पर आश्वासन दिया गया था|

अगर कोई व्यक्ति 19 साल में 10 लाख रुँपये की ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करता है तो उसे 55 साल के लिए महीने के 1515 रुपये भरने होंगे, जिसके सामने उसे 31.60 लाख रुपये मिलेंगे| अगर वह व्यक्ति इस योजना में 58 साल के लिए निवेश करता है तो मासिक 1463 रुपये भरने होंगे, जिसके सामने उसे 33.40 लाख रुपये मिलेंगे| और कोई व्यक्ति 19 साल की उम्र में 60 साल के लिए निवेश करता है तो उसे महीने के 1411 रुपये भरने होंगे और उसे 60 साल की मेच्युरिटी के बाद 34.60 लाख रुपये मिलेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *