Pension New Rule: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे पेंशन के नियम! सभी पर होगा लागू

Informational

पेंशनर्स के लिए सरकार ने एक बड़ी घोषणा करी है| सरकार पेंशन के लिए एक नया नियम लागु करने जा रही है| यहाँ नया नियम 1 अक्तूबर से लागू हो जाएगा| हर पेंशनर्स को इस नियम को मानना होगा| अब नए नियम के तहेत सभी पेंशनर्स को अपने जीवन प्रमाण पत्र को जमा करना होगा| इस नए नियम के बारे में हम आपको पूरी जानकारी निचे दे रहे है|

नए नियम के तहेत डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अब देश के हर हेड पोस्ट ऑफिस में जीवन प्रमाण सेंटर में जमा कराये जायेंगे| जिस पेंशनर्स की उम्र 80 साल से ज्यादा है उनको 30 नवम्बर 2021 से पहले और जिन पेंशनर्स की उम्र 80 साल से कम है उनको 1 नवम्बर 2021 से पहले जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा| अब इसको कैसे और कहा करना है उसकी पूरी जानकारी निचे है|

इन्डियन पोस्ट ऑफिस आपको यह सुविधा देगा| जिन हेड पोस्ट ऑफिस में जीवन प्रमाण सेंटर नहीं है उनको 20 सितम्बर तक सेंटर चालू करने का आदेश दिया गया था| अब पोस्ट ऑफिस के कोमन सर्विस सेंटर के काउंटर पर इसकी सुविधा मिलेगी| जिस पोस्ट ऑफिस में जीवन प्रमाण सेंटर की आईडी बंध है उनको भी तुरंत चालू करने के लिए कहा गया है|

जीवन प्रमाण पात्र को पाने के लिए व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से पेंशन वितरण एजंसी जाना होगा या प्राधिकरण द्वारा जारी जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा जहा व्यक्ति पहले सेवा दे चूका है और उसे संवितरण एजंसी को सौंप दिया है| जीवन प्रमाण पत्र हांसिल करने की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल करके इन समस्याओ का समाधान करना है| सरकार की मंशा इस प्रक्रिया को आसन करना है|

कैसे डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त करे?

अब आप अपने फोन सभी आवेदन कर सकते है| इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक sms करना होगा| जिसमे “जेपीएल<पिन कॉड>” लिखना है| इसके बाद आपको फोन पर sms आएगा उसमे आपके पिन कोड के आसपास के सभी जीवन प्रमाण केन्द्रों की सूचि दिखेगी| इस सूचि मेसे आपके नजदीकी केंद्र को चुने और वहा जाकर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *