Paytm के 300 से ज्यादा कर्मचारी बने करोडपति, जानिए क्या है इसके पीछे की बडी वजह!

Informational News

आज भारत मे ज्यादातर लोग स्मार्ट फोन उपयोग मे लेने लगे हे। पिछले 6 सालो मे डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया गया और उसी के साथ डिजिटल पेमेंट मे भी भारी तौर पर इजाफा हुआ। आज दिन के लाखो करोडो ट्रांसेक्शन लोग पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, नेट बैंकिंग जैसी एप्लिकेशन का उपयोग करके मोबाइल से ही कर लेते हे। पेटीएम कहीं सालो से भारत मे लोक प्रिय एप्लिकेशन हे।

हाल ही में पेटीएम ने अपना आईपीओ लॉन्च किया था। कंपनी के आईपीओ को बाजार मे सुस्त शुरुआत मिली हो, लेकिन कंपनी ने एक झटके में अपने 300 से भी अधिक कर्मचारियों को करोड़पति बना दिया। शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले ही कंपनी के 300 से भी ज्यादा कर्मचारी करोड़पति बन गए। लेकिन उससे पहले ही पेटीएम के 2.5 अरब डॉलर के आईपीओ के कारण इसके 350 के आसपास कर्मचारियों का नेटवर्थ 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो जाएगा, जिसमें वर्किंग और रिटायर्ड इंप्लॉय शामिल हैं।

शरुआती कर्मचारियों ने पेटीएम मे निवेश या तो पेटीएम के पार्टनर के तौर पे काम किया होगा! जिस वजह से पेटीएम मे उनकी हिस्सेदारी बन गई कुछ हजार या लाख की हिस्सेदारी आज करोडो मे बदल गई है। पेटीएम का आईपीओ 2150 रुपए का एक शेयर ऐसे 6 शेयर का लॉट था। पेटीएम का आईपीओ डिस्काउंट मे ओपन हुआ था और फिर वह और नीचे चला गया। जिस वजह से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ था। 2150 का शेयर 1300 के करीब पोंच गया था।

पेटीएम का मार्केट वैल्यू के हिसाब से मूल्यांकन 1.39 लाख करोड़ रुपए है। पेटीएम के आईपीओ जे अपने निवेशकों को यानी आईपीओ सब्सक्राइब करने वालो को भले ही जतल का दिया जो पर पेटीएम के शरुआती निवेशक और एम्प्लॉय ने पेटीएम के आईपीओ से जाम के पैसे बनाए हे। पेटीएम ने बहुत ही छोटी सी कंपनी के तौर पर शुरुआत की मगर अपनी महीने और दुरकी सोच की वजह से आज इतनी बडी कंपनी के तौर पे खडी हे। आज कंपनी के पास 10000 से अधिक स्टाफ मौजूद ह। पेटीएम मनी ट्रांसफर के साथ साथ, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग, शॉपिंग, मूवी, ट्रैवल टिकट जैसी कहीं सुविधा मुहैया करवाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *