NPS Interest Rate: PPF या FD के बजाय NPS में लगा सकते है पैसे, पिछले 12 सालों का रिटर्न आपको हैरान कर देगा!

Uncategorized

अगर आप बैंक में एफडी करवाते हो या पीपीएफ में पैसे लगाते हो और वह कैसे आप अपने मोटापे के लिए शेविंग कर रहे हो तो आपके लिए एक और उससे भी बेहतरीन की मौजूद है जिसका नाम है एनपीएस। अगर आप एनपीएस में निवेश करते हो तो उसमें अपनी रिकरिंग अकाउंट सेविंग अकाउंट से लेकर पीपीएफ तक के से भी ज्यादा रिटर्न मिलता है। आइए जानते हैं इसके बारे में

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली यानी कि एनपीएस पिछले 12 सालों में लोगों को बेहतरीन रिटर्न दिया है। अगर किसी भी व्यक्ति को इस योजना में लाभ लेना है तो उसको जल्द से जल्द इस योजना का हिस्सा बनना चाहिए। बैंकों में एफडी पर अधिकतम 6 फ़ीसदी तक ब्याज मिलता है वही एनपीएस से लोगों को डेट से 2 गुना तक रिटर्न मिल सकता है वही पीपीएफ में 7.1 अभी तक का रिटर्न मिलता है।

एक सम्मेलन में बताया गया था कि पिछले 12 साल में इक्विटी योजनाओं के तहत रिटर्न 12% से अधिक रहा है और सरकारी प्रति मैं यह रिटर्न 9.9 प्रतिशत रहा है। वही कॉरपोरेट बॉन्ड में या रिटर्न 9.5 प्रतिशत के आसपास रहा है। एनपीएस के संचालक ने बताया कि उनके पास अभी 68500 का कोष मौजूद है। इसमें आप ₹1000 के भुगतान से अपनी शुरुआत कर सकते हैं और इसमें आपकी आय के मुताबिक ज्यादा निवेश कर सकते हैं।

अगर कोई इंसान 21 साल उम्र मे इस योजना मे 2000 निवेश करता है तो उसको 60 साल कि उम्र तक 1.11 करोड रूपए मिलते है। उसका निवेश करीब 936000 रहेगा जिस पर 1.02 करोड जितना व्याज मिलेगा। अगर इसको पेंशन मे डिवाइड करते हो तो आपको 69 लाख लंप सम के तौर पे मील जाएंगे और अन्नुत्ती वैल्यू मे 46 लाख के आसपास रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *