NHAI से ऑर्डर मिलने की आई खबर, इस कंपनी के शेयर खरीदने की मची होड़

News

बीते बुधवार हमने देखा होगा की शेयर बाजार में सब लाल रंग मेही दिखा रहा था. लेकिन कुछ कंपनिया ऐसी भी थी जो इस गिरावट मेभी ग्रीन सिग्नल पर थी. इस गिरावट के बावजूद इन कंपनियो का ग्रीन सिग्नल में होना एक बहोत बड़ी बात कही जा रही है. इन्ही कंपनियो मेसे एक कंपनी थी दिलीप बिल्डकोन. इस कंपनी के शेयर में गिरावट के माहौल मेभी तेजी दिख रही थी.

आपको बतादे कि बुधवार के दिन दिलीप बिल्डकोन के शेयर में करीब 7% का उछाल देखनेको मिला था. कंपनी का शेयर बढ़ते बढ़ते 285 रुपये के पार पहुच गया था. लेकिन जब कोई शेयर ज्यादा बढ़ता है तो लोग उसमे मुनाफा बुक करके शेयर को बेच डालते है और उसमे थोड़ी गिरावट आती है. इसको प्रॉफिट बुकिंग कहते है. लोगो के प्रॉफिट बुकिंग के चलते कंपनी का शेयर 272.90 रुपये पर बंध हुआ था जो पिछले दिनसे करीब 2.5% ज्यादा पर था.

गिरावट के माहौल में आई इस तेजी के पीछे एक बहोत बड़ी वजह भी थी. आपको बतादे की दिलीप बिल्डकोन को भारतीय राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण से एक बहोत बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट झारखण्ड में है. प्रोजेक्ट की कीमत करीब 976 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस वजह से कंपनी के शेयर में उछाल देखनेको मिला था. शेयर बाजार भविष्य में होने वाले कामो के चलते वेल्यूएशन पर चलता है.

बीते साल की बात करे तो दिलीप बिल्डकोन ने तीसरी तिमाही में 19.16 करोड़ रुपये का नुकसान करा था, जबकि बीते वर्ष इसी तिमाही में कंपनी ने 107.17 करोद्का मुनाफा भी क्या था. दिलीप बिल्डकोन कंस्ट्रक्शन से जुडी कंपनी है. कंपनी देशभर में रोड और रेल प्रोजेक्ट से जुड़कर काम कर रही है. विशेषज्ञों का मानना है की आगे भी कंपनी के शेयर के दाम बढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *