Nexzu इलेक्ट्रिक साइकिल: प्रेटोल की टेंशन हुई खत्म,सिंगल चार्ज में देती है 100 km की रेंज, जाने कीमत

Informational News

देश में पिछले कुछ समय से जैसे जैसे पेट्रोल डीजल के दामों में बढोत्तरी हुई है वैसे वैसे लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ज्यादा लगाव दिखा रहा है। सभी कम्पनिया इलेक्ट्रिक बाइक , कार और सायकल बना रही है। बहुत सारी कम्पनियो ने अपनी अपनी इलेक्ट्रिक साइकल ,बाइक और कार बाजार में लॉन्च कर दी है। आज इस लेख में एक ऐसी इलेक्ट्रिक साईकिल के बारे में बात करने वाले है।

हम बात कर रहे है Nexzu Mobility कम्पनी की साईकिल के बारे में। कम्पनी के CMO पंकज तिवारी का कहना है कि दुनिया धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने पर विचार कर रही है और इसके पीछे न केवल सस्ती कीमत, बल्कि स्वस्थ जीवन और स्थायी भविष्य भी कुछ कारण हैं। उन्होंने कहा “हमारे उत्पादों के साथ, हम ग्राहकों को एक बेहतर, अधिक कुशल राइडिंग अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ ग्रीन और क्लीन क्रांति की शुरुआत करने की तलाश में हैं।”

उन्होंने आगे यह भी कहा के साईकिल की खरीद को आसान बनाने के लिए कंपनी स्कूटर खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को Zest Money के जरिए ईएमआई (EMI) विकल्प भी उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा, ग्राहक Amazon, eWheelers और BLive के जरिए भी Nexzu के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।

Nexzu के पोर्टफोलियो में सबसे दमदार खिलाड़ी Roadlark इलेक्ट्रिक साइकल है, जिसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। Roadlark को फुल चार्ज में 100 km चलाया जा सकता है। बैटरी पैक को तीन से चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। Nexzu Roadlark की कीमत 44,803 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *