MP के एक टीचर ने गरीब बच्चों को दान कर दिए रिटायरमेंट के 40 लाख रुपए, खुद दूध बेचकर पढ़ाई की थी

Informational News

मध्यप्रदेश का पन्ना विस्तार वैसे तो हीरो के लिए जाना जाता है वह पर अक्सर जमीन में से हीरे निकलते रहते है। इस बार भी वह से देश और समाज के लिए एक हीरा मिल गया है वो भी एक टीचर के रूप में। बतादे के इस महान टीचर ने समाज के लिए कार्य किया है वो आपका दिल जरूर जीतेगा। बतादे के यह टीचर ने गरीब बच्चो को पढाई के लिए रिटायरमेंट से मिले 40 लाख रूपये दान कर दिए।

बतादे के यह नेक काम करने वाले इंसान का नाम विजय कुमार चंसोरिया जो के मध्यप्रदेश के पन्ना इलाके में एक टीचर थे। विजय कुमार का बचपन भी खूब गरीबी में बीता था। विजय कुमार ने बताया के बचपन में उन्होंने कैसे रिक्सा चलाकर और दूध बेचकर पढाई की और कड़ी महेनत करने के बाद वो एक टीचर बने।

विजय कुमार ने 39 साल की सरकारी नौकरी के बाद हाल ही में रिटायर हुए हैं. चंसौरिया रिटायरमेंट के आखिरी दिनों में खंदिया स्कूल में थे। यह एक आदिवासी बाहुल्य गांव है जहां बच्चे, आर्थिक तंगी के कारण बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा की फीस नहीं भर पाते हैं. बच्चों की इसी दशा को देखते हुए उन्होंने एक साल पहले फैसला किया कि रिटायरमेंट के बाद वो अपने सारे पैसे दान कर देंगे.

आगे उन्होंने अपना किया हुआ वादा निभाया और जनरल प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी में मिलने वाले लाखों रुपए गरीब बच्चों को दे दिए। चंसोरिया का मानना है कि शिक्षा एकमात्र ऐसा हथियार है जिससे गरीबी को हराया जा सकता है। यही कारण है कि वो अपनी आखिरी सांस तक बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में मदद करते रहना चाहते हैं। समाज को चंसोरिया जैसे ही लोगों की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *