Mileage Tips: गाड़ी की माइलेज बढ़ाने में बहुत मददगार हैं ये तरीके, जानें इनके बारे में

Informational

पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है| कार या बाइक चलाना थोडा मुस्किल हो गया है| अब कही जाने से पहले सोचना पड़ता है| ऐसे में कई लोगो ने अपनी गाडियों को CNG में करवा लिया| लेकिन CNG करवाने के लिए 50 हजार जितना खर्चा आ जाता है| ऐसे में आप सोच रहे होंगे के काश यही गाडी में माइलेज ज्यादा हो जाए| लेकिन आपको मिलेज बढ़ाने के तरीके मालुम नहीं होंगे| इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिससे आपको कार और बाइक का माइलेज बढ़ जाएगा|

कार और बाइक में माइलेज बढ़ाने के तरीके

अपनी कार और बाइक का रखरखाव आप कैसे करते है उसका भी माइलेज पर असर पड़ता है| अगर आप समयसर अपनी गाडी का इंजिन ओइल, ब्रेक ओइल, और अन्य लुब्रिकेशन को समय सर बदलते है तो आपकी कार और बाइक का माइलेज बढ़ जाएगा|

आपकी गाडी और बाइक के टायर में हवा कम होगी तो आपकी गाडी का माइलेज कम होने वाला है| आपकी गाड़ी के टायर का प्रेशर कंपनी ने सुजाये मुताबिक रखना चाहिए| ऐसा करने से इंजिन पर कम लोड पड़ता है और आपकी गाडी कम फ्यूल इस्तेमाल करती है| जिससे आपका माइलेज बढ़ जाता है|

अगर आप शहर में रहते है और आपको बहोत ट्राफिक सिग्नल से गुजरना पड़ता है तो, 10 सेकंड से ज्यादा खड़े रहना पड़े तो आपकी गाडी का इंजिन बंध करदे| आप इस गलत फेमि में मत रहना की गाडी को चालू करने के लिए ज्यादा फ्यूल इस्तेमाल होता है|

क्लच के इस्तेमाल में आपको ध्यान देना होगा| अपनी कार और बाइक का माइलेज बढ़ाने के लिए आपको कमसे कम क्लच का इस्तेमाल करना होगा| ज्यादा क्लच इस्तेमाल करनेसे फ्यूल ज्यादा खर्च होता है| समय चलते आपकी क्लच प्लेट भी ख़राब हो जाती है|

गाडी को चलते समय गियर को अच्छे से बदलना सिखले| क्रम बध्ध तरीके से गियर बदला जाता है तो गाडी के इंजिन पर लोड कम पड़ता है और वह फ्यूल कम इस्तेमाल करती है| इससे आपको कम फ्यूल में ज्यादा माइलेज मिलेगा| गियर क्रमबध्ध तरीके से बदलने पर आपका मेंटेनन्स भी कम आता है|

शहर में आप रहते है तो कही जाते वक्त GPS का इस्तेमाल करे| GPS का इस्तेमाल करने से आपको पता चल जाएगा की कोंसे रास्ते में कितना ट्रैफिक है| आप अपना रास्ता भी बदल सकते है| जहा कम ट्रेफिक हो वहा से आप जा सकते है जिससे आपका फ्यूल कम इस्तेमाल होगा|

आप अपनी कार और बाइक में कब पेट्रोल और डीजल भरवाते है| इसका असर भी आपके माइलेज पर पड़ता है| पहले तो आपको शुध्ध इंधन ही डलवाना है| और हो सके तो रात को और सुबह जल्दी भारवाले| क्यों की इंधन गरम होने पर पतला होता है और ठंडा होने पर गाढ़ा हो जाता है|

एसी रोचक जानकारी हर रोज पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने मित्रो और परिजनों के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *