Maruti Suzuki ने लॉन्च की मिडल क्लास लोगो के लिये सबसे सस्ती कार, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Informational News

मारुती की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडियो मेसे एक और मारुती की सबसे ज्यादा प्रचलित हैचबेक गाडी Maruti Suzuki WagonR का नया वर्जन कंपनी ने इस साल लोंच कर दिया है| इस नए मॉडल को WagonR का फेसलिफ्ट मोडल कहा जाता है| कंपनी ने नई WagonR की कीमत भी काफी किफायती रखी है जिससे आम इंसान भी अपने परिवार और अपनी सुख सुविधा के लिए गाडी खरीद सके|

नई WagonR फेसलिफ्ट में पेट्रोल वेरियंट में ISS और AGS वेरियंट में हिल होल्ड असिस्ट जैसी सुविधाए मिलेगी| गाडी में 4 स्पीकर दिए है और 7 इंच की स्मार्टप्ले स्टूडियो स्मार्टफोन नेविगेशन मिलता है| गाडी के रंगों मेभी फेरबदल किया गया है| पहले के जैसे गाडी के कलर तो मिलेंगे ही लेकिन इसके साथ साथ ड्यूल टोल कलर काभी कंपनी ने ग्राहकों को आप्शन दिया है|

मारुती WagonR फेसलिफ्ट की कीमत की बात करे तो, इसकी शुरूआती कीमत 5.39 लाख रुपये है, जोकि एक्स शोरूम कीमत है| और इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.10 लाख रुपये तक जाती है| कंपनी ने WagonR को CNG वेरियंट मेभी लोंच किया है| WagonR SCNG की कीमत 6.81 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी| इसके अलावा WagonR दो इंजन आप्शन के साथ मिलेगी|

मारुती WagonR में 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा और इसके साथ साथ 1.0 लीटर का इंजन भी इसमें मिलेगा| मारुती के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव का कहना है की “ मारुती सुजुकी की WagonR सबसे सफल हैचबेक कारो मेसे एक है| 1999 में लोंच होने के बाद अब तक उसमे डेवलपमेंट ही करी गई है| गाडी में फीचर्स, डिजाईन और परफॉरमेंस मेभी काफी सुधर किया गया है|”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *