Maruti Alto नहीं लोगों को पसंद आई ये कार, कम कीमत में देती है 32Km का माइलेज़!

Informational

हमारे देश में जब भी कोई मिडल क्लास परिवार कार खरीदने का सोचता है तो उन्हें दिमाग सबसे पहली कम्पनी का नाम आता है तो वो हो मारुती सुजीकी। ऐसा इस लिए के मारुती की कार मिडल क्लास के बजट में फ़ीट बैठती है उसके साथ साथ बेहतर माइलेज और लो मेंटनेंस और उसकी रीसेल भी अच्छी खासी मिल जाती है। इसके चलते लोग मारुति की कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

पिछले कुछ दशकों से बेस्ट सेलिंग कारों की सूचि में मारुति की कारों का बहुत दबदबा रहा है। मारुती की ज्यादातर कार लोगो द्वारा पसंद की जाती है ,मारुती की सबसे ज्यादा बिकने वाली और लोगो द्वारा पसन्द जाने वाली कार मारुती ओल्टो में बीते दिसंबर महीने में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। लंबे समय से मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार Maruti Alto बीते दिसंबर महीने में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट से बाहर हो गई और सबको पछाड़ते हुए मारुति की टॉल ब्वॉय ने नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा जमाया है।

बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें बीते साल दिसंबर महीने में Maruti Ertiga देश की पांचवी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कर बनी है। कंपनी ने दिसंबर महीने में इस कार के कुल 11,840 यूनिट्स कारों की बिक्री की है। वहीं चौथी पोजिशन पर Tata Nexon ने कुल 12,899 यूनिट्स के साथ कब्जा जमाया है। तीसरे पायदान पर Maruti Baleno रही है और इस दौरान इसके कुल 14,458 यूनिट्स की बिक्री की गई है। इसके अलावा Maruti Swift कुल 15,661 यूनिट्स के साथ दूसरे पोजिशन पर और WagonR देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है। कंपनी ने वैगनआर के कुल 19,729 यूनिट्स की बिक्री की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *