Maruti के इस 7-सीटर कार की बाजार में धूम, बेहतर स्पेस और शानदार माइलेज के चलते बिक्री में सबको पछाड़ा

Informational News

हमारे देश भी ज्यादातर घरो की बात करे तो सभी के घर में कम से कम 6-7 लोगो का परिवार होता ही है और जब भी किसी भी जगह जाना हो तो सभी लोग साथ में ही जाना पसंद करते है। इसीलिए ऐसे परिवार जब भी अपने घर के लिए गाड़ी खरीदना का सोचते है तब वे फेमिली कार के बारे में ही सोचते है। फेमिली कार की बात करे तो देश में बहुत सारी कम्पनियो की फेमिली कार बाजार में उपलब्ध है लेकिन हम आज एक ऐसी फेमिली कार के बारे में बात करने वाले है जिसने बाजार में धूम मचा रखी है।

हम बात कर रहे है Maruti Ertiga गाड़ी के बारे में। पिछले कुछ समय से Maruti Ertiga सबकी पहली पसंद रही है। खबरों के अनुसार अक्टूबर महीने में भी Maruti Ertiga कार ने बिक्री के लिहाज से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल के अक्टूबर महीने Maruti Ertiga के 7,748 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और इस साल अक्टूबर महीने में कंपनी कुल 12,923 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 67% ज्यादा है। इतना ही नहीं ये कार सेग्मेंट में अव्वल होने के साथ-साथ देश की तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है।

ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट्स के साथ आती है, लेकिन पेट्रोल की कीमतों में दिन ब दिन बढ़ोतरी होने के कारण से Maruti Ertiga के सीएनजी वेरिएंट की डिमांड इस कदर बढ़ी है कि देश के कुछ शहरों में इसका वेटिंग पीरियड 8 महीने तक पहुंच गया है।

Maruti Ertiga कुल चार वेरिएंट्स के साथ बाजार में आती है, जिसकी कीमत 7.96 लाख रुपये से लेकर 10.69 लाख रुपये के बीच है। कम्पनी का दावा है के यह कार पेट्रोल वेरिएंट में 17 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 26 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *