LPG Price Hike: अप्रैल 2022 से महंगा हो जाएगा खाना पकाना, दोगुने हो सकते हैं रसोई गैस सिलेंडर के दाम, जानें वजह

Informational News

इंटरनेशनल मार्केटमें बढ़ते हुए क्रूड ऑइल के भावो को देखकर पेट्रोल दिसेल की कीमतों में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही हैं वही अब एलपीजी गैसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी भी हो सकती हैं। हाल में  दुनियाभर में गैस की भारी किल्लत देखि जा रही हैं जिसका असर भारत में अप्रैल में देखने को मिल सकता हैं।

गैस की वैश्विक किल्लत होने से न सिर्फ रसोई की गैस महँगी हो जाएगी बल्कि सीएनजी एवं  पीएनजी भी महंगी होगी।  इसके साथ बिजली कीमते बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही हैं। यह सभी कीमते बढ़ने के साथ फैक्टरियों में उत्पादन की लागत भी बढ़ जाएगी। वही दूसरी तरफ सरकार के फर्टिलाइजर सब्सिडी बिलमें भी इजाफा होगा। वैश्विक स्तर पर ऊर्जा की मांग बढ़ रही है। वही  मांग बढ़ने के साथ इसकी आपूर्ति के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं जिसकी वजह से कीमतों में तेजी आ रही हैं।

लायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक गहरे समुद्र से निकलने वाली गैस की कीमत 6.13 डॉलर से बढ़कर करीब 10 डॉलर हो जाएगी। कंपनी अगले महीने कुछ गैस की नीलामी करेगी। इसके लिए उसने फ्लोर प्राइज को क्रूड ऑयल से जोड़ा है जो अभी 14 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है। देश में घरेलू नेचुरल गैस की कीमतें हर साल अप्रैल और अक्टूबर में तय होती हैं। अप्रैल की कीमत जनवरी से दिसंबर 2021 की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर आधारित होगी।  जानकारों के मुताबिक घरेलू नेचुरल गैस की कीमत में एक डॉलर की तेजी पर सीएनजी की कीमत 4.5 रुपये प्रति किलो बढ़ जाएगी। इसका सीधा विवरण यही निकलता हैं की सीएनजीकी कीमत में 15 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *