LPG Price: गैस सिलेंडर की कीमतों में तगड़ी गिरावट, जाने नई कीमते

Uncategorized

महंगाई जहा आसमान छू रही हे ऐसे मे महंगाई को कम करने के लिए हर संभव प्रयत्न किये जा रहे हे. हालही मे सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी जिसके बाद वाहन ईंधन सस्ता हो गया था. इसके आलावा खाद्य तेल के लिए के लिए, लोहे, सीमेंट के दाम को कम करने के लिए टेक्स कम किया गया हे. वही गेहू की कीमतो को कम रखने के लिए सरकार ने गेहू के निर्यात पे रोक लगाई हुई हे. ऐसे मे गैस की बडी कीमते भी एक बडी परेशानी से कम नहीं थी जिसमे अब राहत दी गई हे.

सरकार ने गैस की बॉटल की कीमत मे 135 रुपये से 300 रुपये तक कमी की हे. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि कीमतों में जो भी कटौती आई हे वह कॉमर्शियल सिलिंडर मे आई हे. पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 135 रुपये की कटती की हे. दाम कम करने के बाद नै कीमते 2354 रुपये से घटकर 2219 रुपये हो गई है।

कीमतो की कमी का फायदा घर की रसोई को नहीं मिलेगा, मगर छोटे वेपारी, छोटी होटेल्स, रेस्टरान्ट को इसका सीधा फायदा होगा. घरेलू उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है.कोलकाता में यह 2454 रुपये के बजाय 2322 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा मुंबई में यह 2306 रुपये के बजाय 2171 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा चेन्नई में यह 2507 रुपये की जगह 2355 रुपये में उपलब्ध होगा।

गृहिणियो को इससे ज्यादा फायदा नही होने वाला मगर बाजार मे मिल रहा खाना जरूर सस्ता हो सकता हे. पिछले कुछ वक्त से वेपारी व्यवसाइक सीलीन्डर की कीमतो से परेशान थे अब जब कीमते कम कर दी गई हे तो उनको इसका फायदा मिल सकता हे. बिहारमे 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 2480 तथा 47.5 किलो वाले सिलेंडर की ६१८२ रुपये कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *