LPG Cylinder Price Update: महंगाई से मिलेगी राहत, 587 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, जानिए कैसे

Informational News

उज्वल्ला योजना के तहत काफी गरीब परिवारों को मुफ्त में रसोई गेस कनेक्शन तो मिल गए लेकिन गेस की बढती कीमतों की वजह से अब वह गरीब परिवार की गले की हड्डी साबित हो रहे है| गरीब परिवार ही नहीं LPG गेस के बढ़ते दामो ने आम आदमी का बजट भी अस्त व्यस्त कर दिया है| ऐसे में सभी के लिए एक खुश खबरी आने वाली है, सरकार LPG गेस सिलिंडर पर फिरसे सब्सिडी शुरू कर सकती है|

आपको बतादे की हालही में सरकार ने LPG गेस सिलिंडर की कीमतों में कमी करी है| फ़िलहाल गरेलू LPG गेस सिलिंडर 960 रुपये में मिल रहा है| आप जानते ही होंगे की, पहले गरेलू LPG सिलिंडर पर कितनी सब्सिडी मिलती थी, लेकिन कोरोना काल शुरू होने से बाद से लोगो के एकाउंट में ना के बराबर हो सब्सिडी मिल रही है| सब्सिडी के नाम पर मामूली रकम लोगो के एकाउंट में जमा हो रही है|

वर्तमान समय में अब सरकार फिर से LPG सिलिंडर पर सब्सिडी देने के लिए सोच रही है| सरकार लोगो को कम दाम पर LPG गेस सिलिंडर मुहैया करवाने के लिए इसके बारेमे सोच रही है| आपको बतादे की मध्य प्रदेश, झारखण्ड और पूर्वोत्तर के राज्यों में अभी भी गरेलू LPG गेस सिलिंडर पर सब्सिडी शुरू है| जिसको देखते हुए वित्त मंत्रालय को एक ड्राफ्ट भेजा गया है| इस ड्राफ्ट के जरिये अन्य राज्यों मेभी सब्सिडी शुरू हो सकती है|

अगर इस ड्राफ्ट को वित्त मंत्रालय ने स्विकृत्ति दे दी तो 300 रुपये तक की सब्सिडी ग्राहकों को मिल सकती है| पहले 900 रुपये से ज्यादा 14 किलो के गरेलू LPG सिलिंडर के देने पड़ते थे, जो इसके लागू हो जाने के बाद केवल 587 रुपये प्रति सिलिंडर ही देने होंगे| इसके लिए आपके कनेक्शन के साथ आपका आधारकार्ड लिंक होना जरुरी है| अब आगे देखते है सरकार क्या निर्णय लेती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *