LPG cylinder- रसोई गैस सब्सिडी को लेकर सरकार का नया प्लान, जानिए अब किसके खाते में आएंगे पैसे?

Informational News

LPG सिलिंडर की आवाज दिनबदिन बढती जा रही है| आम आदमी बढती कीमतों की वजह से बहोत परेशान है, वाही LPG से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है| न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक सरकार के आतंरिक मूल्यांकन करा है| जिसमेसे संकेत मिल रहे है की अब ग्राहकों को प्रति सिलिंडर 1 हजार रुपये तक का भुगतान करना पड़ सकता है| इसके ऊपर सरकार ने अपना रुख साफ़ नहीं किया है|

सरकार ने भी कई बार LPG के दामो को लेकर चर्चा करी है| लेकिन सरकार अपना रुख साफ़ नहीं कर पा रही है| फ़िलहाल सरकार ने एलपीजी से जुडी कोई योजना के बारे में तय नहीं किया| सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है की सरकार के एलपीजी को लेकर दो रुख है| पहले में सरकार सिलिंडर बिना सब्सिडी के दे या फिर कुछ चुनिन्दा उपभोक्ताओ को सब्सिडी का लाभ दिया जाए| हालाकि सरकार ने अभी तक सब्सिडी देने और बंध करने के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं करी है|

सरकार सब्सिडी को लेकर अब विचार कर सकती है| यह तय है की 10 लाख से ज्यादा की आय के लोगो के लिए इनकम के नियम को लागू रखा जाएगा| इसके साथ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियो को सब्सिडी का लाभ जारी रहेगा यह तय है| लेकिन अन्य लोगो के लिए सब्सिडी बंध हो सकती है| यह योजना 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा लोंच करी गई थी|

देश में अभी कुल 29 करोड़ एलपीजी कनेक्शन है| जिसमे से 8.8 करोड़ सिर्फ उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दिए गए है| सरकार की 2022 के साल में योजना है की इसमें 1 करोड़ और कनेक्शन एड करे जाए| इसीसे साबित होता है की यह योजना बहोत सफल है| सब्सिडी के खर्च की बात करे तो अभी तक वर्ष 2021 में सरकार को 3559 करोड़ रुपये का खर्च है और यह 2020 में 24,468 करोड़ रुपये था|

एलपीजी सिलिंडर पर सरकार सब्सिडी देती है लेकिन कई लोगो को शून्य सब्सिडी मिली थी| सरकार सालाना 12 सिलिंडर सब्सिडी वाले देती है| साल 2021 में एक सिलिंडर का भाव 190.50 रुपये बढ़ गया है| 1 सितम्बर को भी एक सिलिंडर पर 25 रुपये का इजाफा करा गया था| हम बात घरेलु घेस की कर रहे है जिसका वजन 14.2 किलो होता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *