Lord Shiva Puja: सुख-शांति और धन के लिए करें भगवान शिव के ये 5 उपाय

Devotional News

सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है| सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से बहोत अच्छा फल मिलता है| दुसरे दिनों के मुकाबले सोमवार के दिन ही भगवान शिव की पूजा अर्चना करनी चाहिए| सोमवार को चंद्र का दिन भी कहा जाता है, क्यों की इसी दिन चंद्र ने भगवान शिव की आराधना करके निरोगी काया का वरदान लिया था| आज हम आपको सोमवार के दिन करने वाले ऐसे 5 उपाय बताएँगे, जिससे भगवान शिव की कृपा से आपके घरमे सुख, शांति और धन हमेशा बना रहेगा|

सोमवार के दिन करे यह 5 उपाय

सोमवार के दिन भगवन शिव ही नहीं बल्कि शिवजी के पुरे परिवार की पूजा अर्चना करनी चाहिए| पूजा अर्चना हो जाने के बाद आपको शिव चालीसा और शिवाष्टक का पाठ करना चाहिए| ऐसा करने से भगवन शिव प्रसन्न रहते है|

अगर आपका वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं चल रहा है और आपके वैवाहिक जीवन में कलह रहता है तो सोमवार के दिन गौरी शंकर के दर्शन करने चाहिए और मंदिर में रुद्राक्ष चढाने चाहिए| ऐसा करने से वैवाहिक कलेश दूर होता है|

सोमवार के दिन भगवान शिव के शिवलिंग की पूजा करते समय शिवलिंग पर सफ़ेद चन्दन लगाए| इसके साथ साथ आपको बेलपत्र और धतूरे के फुल चढाने चाहिए| ऐसा करने से आपके जीवन में आने वाली सभी मुस्केली दूर होती है आपको धन लाभ होता है|

अगर आपको अपनी नौकरी या धंधे में दिक्कत है तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाना चाहिए| दूध चढाने के बाद आपको उस दूध मेसे थोडा दूध ताम्बे के बर्तन में ले लेना है| उस दूध को अपने कार्य की जगह पर जाकर छिड़कना है| इसके बादसे आप अपने कार्य की जगह पर परिवर्तन महसूस करेंगे|

अगर आप किसी परेशानी से गिरे है या फिर आपके बने हुए कार्य विफल हो रहे है तो आपको हर सोमवार के दिन भगवन शिव के मंदिर में जाकर “ॐ नमो धनदाय स्वाहा” मंत्र की 11 माला करनी है| यह करने के बाद आपके बुरे दिन धीरे धीरे दूर होते चले जायेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *