LIC policy: 44 रुपये प्रीमियम देकर पाये 27.60 लाख रुपये, जानिए इस पॉलिसी के बारे में सबकुछ

News

जब अभी निवेश और बीमा पॉलिसी की बात आती है तो ज्यादातर लोगो के जहेन में सिर्फ LIC का ही नाम आता है। LIC ने सभी भारतीयों का भरोसा जीता है। लोगो LIC पर यकीं है के LIC में निवेश किया गया उनका पैसा डूबेगा नहीं। तभी आज भी देश में बहुत सारे लोग बेफिकर होके LIC में निवेश करते है। LIC भी अपने ग्राहकों के लिए अच्छी अच्छी योजनाए लेकर आती है। आज हम LIC की एक ऐसी ही योजना के बारे में बात करने वाले है।

हम बात कर रहे है एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के बारे में। आपको बतादे के इस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र तक का कोई भी इंसान इसे ले सकता है। जीवन उमंग एक एंडोमेंट प्लान है। इस प्लान में बीमाधारक को लाइफ कवर के साथ-साथ मैच्योरिटी पर एकमुश्त रकम मिलती है।इस पॉलिसी के तहत निवेशक की दुर्घटना में मौत हो जाने या विकलांग होने पर टर्म राइडर का लाभ भी मिलता है। इस पॉलिसी सबसे खास बात यह है के बाजार जोखिम से इस पॉलिसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

LIC जीवन उमंग प्लान की बात करे तो इस प्लान की मैच्योरिटी पूरी हो जाने के बाद एक फिक्स्ड इनकम हर साल बीमा धारक के खाते में आती रहेगी। दूसरी ओर अगर किसी कारण से पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद बीमाधारक के घरवालों और नॉमिनी को एकमुश्त रकम मिलेगी। इस स्कीम की एक और खासियत यह है कि इसमें 100 साल तक का कवरेज मिलता है।

LIC Jeevan Umang में आपको दिन के करीब 44 रूपये का प्रीमियम भरना पड़ता है। अगर आप इसे महीने के हिसाब से गिने तो आपको हर महीने 1302 का प्रीमियम भरना पड़ेगा और ऐसे ही अगर एक साल के प्रीमियम की बात करे तो बीमाधारक को 15,298 बतौर प्रीमियम भरना होगा। अगर आप जीवन उमंग पॉलिसी 30 साल तक लेते है तो आपके प्रीमियम के पैसे तक़रीबन 4.58 लाख रूपये होते है। आपके किए गए निवेश पर कंपनी आपको 31वें साल से 40 हजार हर साल का रिटर्न देना शुरू कर देती है. अगर आप 31 साल से 100 साल तक 40 हजार सालाना का रिटर्न लेते हैं आपको करीब 27.60 लाख रुपये की रकम मिल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *