LIC दे रहा बंद हो चुकी पॉलिसियों को छूट के साथ फिर से शुरू करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल्स

Informational

देश की जानीमानी और सबसे बड़ी इंश्योरंस कंपनी भारतीय बिमा निगम यानी की LIC एक बहोत ही अच्छी खबर लाइ है| LIC का बिमा तो लगभग हर किसीके पास होगा| इस कोरना महामारी में कुछ पोलिसी होल्डर अपना प्रीमियम समयसर भरनेमे असमर्थ रहे थे| जिसके कारण उनकी पालिसी लेप्स हो गई थी| जिस किसीकी पालिसी लेप्स हो गई हो और वह लोग फिर से वाही पोलिसी चालू करवाना चाहते है उसनके लिए LIC रिवाइवल कैम्पेन की शरुआत करी है|
LIC का यह केम्पेन 23 अगस्त 2021 से 22 अक्तूबर 2021 तक चलेगा| इसका मकसद उन लोगो की मदद करना है जो लोग कोरोना की महामारी की वजह से प्रीमियम भरने में असमर्थ रहे है| वह लोग इस केम्पेन के जरिये पानी लेप पालिसी को फिरसे चालू करवा सकते है|

LIC द्वारा कहा गया है की स्पेसिफिक एलिजिबल पॉलिसियो को कुछ नियमो और शर्तो के साथ अपने पहले अनपेड प्रीमियम की तारीख से पांच साल के भीतर रिवाइव किया जा सकता है| जो पोलोसी प्रीमियम पेईंग टर्म के दौरान ख़त्म हो चुकी है और पोलिसी की अवधि पूरी नहीं हुई है वह पोलिसी इस केम्पेन के तहत फिरसे चालू नहीं हो पाएगी|

LIC की पोलिसी आपके फिरसे चालू करवानी है तो लेट फ़ीस में आपको रियायत मिलेगी| अगर आपका प्रीमियम 1 लाख रुपये है तो आपको लेट फ़ीस में 20 फीसदी तक की छुट मिलेगी| इसमें अधिकतर 2000 रुपये तक की छुट होगी| अगर आप का प्रीमियम 1 से 3 लाख तक का है तो आपको लेट फ़ीस में 25 फीसदी की छुट मिलेगी| इसमें आपको अधिकतम छुट 2500 रुपये की मिलेगी| अगर आपका प्रीमियम 3 लाख के ऊपर है तो आपको लेट फ़ीस में 30 फीसदी की छुट मिलेगी| अधिकतम 3000 रुपये तक की छुट मिलेगी|

अगर आपकी पोलिसी भी किन्ही कारणों की वजह से लेप्स हो गई है और आप उसे फिरसे चालू करवाना चाहते है तो जल्दी से अपनी नजदीकी शाखा का संपर्क करे और अपनी पालिसी से जुडी जानकारी प्राप्त करे| अगर आपकी पोलिसी एलिगिबल होगी तो आ उसे फिरसे चालू करवा पायेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *