LIC की शानदार योजना : दिन के 8 रु से कम के निवेश पर पाएं 17 लाख रु, जानें योजना की डिटेल

Informational News

जब अभी निवेश और बीमा पॉलिसी की बात आती है तो ज्यादातर लोगो के जहेन में सिर्फ LIC का ही नाम आता है। LIC ने सभी भारतीयों का भरोसा जीता है। लोगो LIC पर यकीं है के LIC में निवेश किया गया उनका पैसा डूबेगा नहीं। तभी आज भी देश में बहुत सारे लोग बेफिकर होके LIC में निवेश करते है। LIC भी अपने ग्राहकों के लिए अच्छी अच्छी योजनाए लेकर आती है। आज हम LIC की एक ऐसी ही योजना के बारे में बात करने वाले है।

करोड़ों भारतीयों ने LIC के साथ अपना भविष्य सुरक्षित किया है। आप भी इन करोड़ों लोगों में से एक हो सकते हैं। आपको बता दें कि एलआईसी की एक शानदार स्कीम है, जिसमें आप डेली 8 रु से कम जमा करके एक साथ मैच्योरिटी पर 17 लाख रु पा सकते हैं। हम बात कर रहे है LIC की जीवन लाभ योजना
के बारे में।

यदि आप कम निवेश में ज्यादा पैसे वाली और सुरक्षित पॉलिसी लेना चाहते है तो आपको बतादे के LIC जीवन लाभ योजना आपके लिये बहुत अच्छा विकल्प है। जीवन लाभ योजना के अनुसार इस पॉलिसी में आप हर दिन के केवल 8 रु से कम का निवेश करके लाखों रुपये प्राप्त कर सकते हैं। ये एक नॉन-लिंक्ड योजना 936 है। जानकारी के लिए बतादे के नॉन-लिंक्ड स्कीम शेयर मार्केट पर निर्भर नहीं होती है। इसलिए यह योजना में आपका पैसा बिलकुल सुरक्षित रहता है।

LIC की इस जीवन लाभ योजना को 8 साल से 59 साल तक का कोई भी इंसान इसमें निवेश कर सकता है। इस योजना की खास बात यह है के आप अपने बच्चे के लिए भी यह पॉलिसी ले सकते हो क्योकि 8 साल से 59 साल का कोई भी इंसान यह पॉलिसी ले सकता है।आपको बता दें कि पॉलिसी टर्म 16 से 25 वर्ष की अवधि के लिए ली जा सकती है।

कम से कम कितना निवेश एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी में न्यूनतम बीमा राशि 2 लाख रुपये है। जहां तक न्यूनतम सम एश्योर्ड का संबंध है, अधिकतम सीमा की कोई सीमा नहीं है। जान लीजिए कि 3 साल तक प्रीमियम चुकाने के बाद निवेशक अपने निवेश पर लोन भी ले सकते हैं। एलआईसी जीवन लाभ योजना के अन्य बेनेफिट में प्रीमियम पर टैक्स छूट भी शामिल है।

नॉमिनी को मिलते हैं ढेरों फायदे

यदि पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाए तो नॉमिनी को कई फायदे मिलते हैं। इनमें बोनस और उसके साथ सम एश्योर्ड का लाभ शामिल है। यदि पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाए और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम का भुगतान किया हो तो उसके नॉमिनी को डेथ बेनेफिट के रूप में डेथ सम एश्योर्ड, सिम्पल रिवर्जनरी बोनस और फाइनल एडिशन बोनस मिलता है। यानी नॉमिनी व्यक्ति को अतिरिक्त बीमा राशि मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *