LIC आईपीओ से जुडी काम की बाते, कितना करना होगा निवेश और 15 दिन मे कितना हो सकता हे मुनाफा

Informational News

देश की सबसे बडी इन्शुरन्स कंपनी यानि LIC अपना IPO लेके आ रहा हे. सरकार LIC मे से 3.5 प्रतिशत हिस्सा पब्लिक के लिए लिस्टिंग करेगी जिससे सरकार को 21000 करोड मिलने का अनुमान हे. LIC भरोसेमंद कंपनी मे से एक होने की वजह से इसके IPO की चर्चा हर तरफो रही हे. LIC का आईपीओ ४ मई से लेके 9 मई तक आप इसमे सब्सक्राइब कर सकते हे. ज्यादातर लोगो का मानना हे की LIC का आईपीओ बंपर कमाई करा सकता हे.

क्या होता हे आईपीओ? (what is IPO?)

आइये जानते हे आईपीओ क्या होता हे और कैसे ये सिर्फ 15 दिनों मे अच्छी खासी कमाई करवा सकता हे. आपको बता दे की IPO यानि इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (INITIAL PUBLIC OFFERING), जब किसी कंपनी को फण्ड की जरुरत पडती हे, यह पैसा वह कंपनी के लिस्टिंग के लिए, कम्पनी की साइज बडी करने के लिए या, नई प्रोडक्ट लॉन्च करने, लोन की भुगताई यानि कर्ज कम करने के लिए, या अगर ओनर या मालिक या प्रमोटर अपने शेयर बेचना छह रहे हो तो कम्पनी अपने शेयर पब्लिक के लिए आईपीओ के जरिये बाजार मे लती हे. जो भी लोग आईपीओ खरीद ते हे उनको कम्पनी का थोड़ा सा हिस्सा यानि चुकाई गई रकम के बराबर शेयर मिलते हे.

जाने LIC के IPO से जुडी काम की बाते:

LIC IPO GMP – ग्रे मार्केट में आईपीओ 25 प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा था। बुधवार को वह बढ़कर 48 रुपये हो गया है। यानी उम्मीद जताई जा रही है कि LIC आईपीओ 997 रुपये (949 रुपये + 48 रुपये) पर लिस्ट हो सकता है। यानी इश्यू प्राइस से 5% ज्यादा कीमत पर।

LIC IPO Price- कुछ वक्त पहले तक LIC के आईपीओ का प्रति शेयर कीमत 1600 से 1800 का अनुमान था. मगर अब एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जो की आम आदमी के लिए अच्छी खबर हे.

LIC IPO कितना रिटर्न दे सकता हे? – मार्किट एक्सपर्ट के अनुसार एलआईसी एक भरोसेमंद कम्पनी होने की वजह से इसमे नुकसान जाने के असर बेहद कम नजर आ रहे हे. साथ ही इसका आईपीओ 1000 रुपये के ऊपर खुलने के अनुमान हे.

LIC IPO सब्स्क्रिप्शन तारीख, कितने शेयर मिलेंगे – सब्सक्रिप्शन शरू कर दिया गया हे, इसकी आखरी तारीख 9 मई हे. आईपीओ 4 मई से 9 मई 2022 तक खुला रहेगा। इसमे काम से कम १५ शेयर खरीदने होंगे। कटऑफ प्राइस ९४९ हे.

रीटेल इन्वेस्टर और एम्प्लोयी को दी गई छूट – रिटेल इन्वेस्टर को ४५ रुपये की छूट दी गई हे. इसके आलावा जिस किसी के पास एलआईसी की पाॅलिसी है या एल आई सी मे काम करते हे तो  60 रुपये की छूट मिलेगी। यह पॉलिसी 13 अप्रैल 2022 से पहले की होनी जरुरी हे.

लिस्टिंग की तारीख– LIC के शेयर 17 मई 2022 को लिस्ट होगे, Kfin Technologies लिमिटेड LIC IPO आधिकारिक रजिस्ट्रार होगा। लिस्टिंग मिलने के कुछ दिन बाद यह शेयर्स आपके अकाउंट मे दिखने लगेगे। भविष्य के लिए या निवेश के लिए यह शेयर बेहद ही अच्छा माना जा राह हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *