LIC अपने IPO को लेके हे चर्चा मे, जाने कंपनी के बारे में रोचक बाते

Informational News

LIC कंपनी (भारतीय जीवन बीमा निगम)  कब हुई स्थापना और क्या करती है कंपनी?

आपको बता दें कि एलआईसी कंपनी की स्थापना 1956 में हुई थी। इसकी स्थापना के पीछे का मकसद यह था कि भारत की इंश्योरेंस कंपनियों को नेशनलाइज्ड करना। माना जाता है कि इसके तहत 245 इंश्योरेंस कंपनियों को मर्ज करके लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की स्थापना की गई थी। इसका हेड क्वार्टर मुंबई मे मौजूद है। इस कंपनी का मालिकाना हक भारत सरकार के पास है और इसको मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के नीचे कार्यरत है।

LIC financial details:

LIC को इंश्योरेंस सेक्टर में एक बहुत बड़ा नाम है साथ में ही इसका रेवन्यू भी बहुत ही ज्यादा है। एलआईसी का रेवेन्यू 78 billion-dollar के आसपास माना जाता है। एलआईसी के पास करीब 510 बिलियन के ऐसेट है जो किसी भी आम कंपनी के मुकाबले कहीं ज्यादा गुनाह हे। वही LIC की नेट इनकम 360 मिलियन बताई जाती है।

LIC प्रोडक्ट्स (LIC Products and subsidiaries):

प्रोडक्ट्स एलआईसी लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट म्युचुअल फंड जैसे कहीं कामों में जुड़ा हुआ है। एलआईसी की कही कंपनीयो मे हिस्सेदारी है या लीछ का ही पार्ट है जैसे कि, LIC International Ltd, LIC Housing Finance, LIC Cards Services Ltd, LIC Pension Fund Ltd, LIC Mutual Fund Ltd, वही LIC ने 2019 मे IDBI BANK के 51% शेयर खरीदे थे।

LIC employee, LIC agent:

एलआईसी कंपनी के पास करीबन 115000 के आसपास एंप्लोई है मौजूद है साथ ही एलआईसी के पास 1100000 से भी ज्यादा एजेट बताए जाते है। एलआईसी की दो हजार से भी ज्यादा ब्रांचेस है। एलआईसी के अब तक के इन्वेस्टमेट मे इसका एनपीए 7.78 प्रतिशत बताया जाता है। एलआईसी ने पिछले 60 सालों में सही मायने में एक बेहतरीन काम करके दिखाया है और उसने अपनी वैल्यूएशन लाखों गुना बढ़ा दी है साथ ही सरकार को भी भारी मुनाफा दिलाया है। एलआईसी म 29 करोड लोगो ने एलआईसी की पॉलिसी ली हुई है। यानी आप सोच सकते हो कि एलआईसी का काम करने का विस्तार कितना बडा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *