Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज, महज 10 रुपये में यूज कर सकते हैं ये सभी सर्विसेस, जानिए डिटेल्स

News

रिलायंस जियो ने टेलीकॉम क्षेत्र में आते ही हड़कंप मचा दिया था। सभी ग्राहकों जिओ की तरफ ही अपना रुख मोड़ रहे थे। लेकिन पिछले कुछ महीने से करोडो ग्राहक जियो को छोड़ कर दूसरी कम्पनी में जा रहे है जिसका मुख्य कारण था के जिओ ने अपने प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। लेकिन इतने ज्यादा ग्राहकों को जिओ छोड़कर दूसरी कम्पनी में जाता देख जियो ने अपने ग्रहको को लुभाने के लिए आकर्षक प्लान देना शुरू किया।

जहा आज के समय में 10 रूपये में कुछ भी नहीं मिलता वही रिलायंस JIO अपने ग्राहकों को 10 रूपये में बहुत कुछ दे रही है। बतादे के JIO के इस स्पेशल रिचार्ज का लाभ पोस्ट पेड़ और प्रीपेड दोनों ग्राहकों को लाभ मिलता है। JIO के इस 10 रूपये के रिचार्ज में ग्राहकों को 7.47 का टॉक टाइम मिलता है।

JIO के इस स्पेशियल रिचार्ज में 7.47 रूपये के टॉक टाइम के साथ ग्राहकों को अन्य सुविधाए भी मिलती है। जैसे के आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री डेटा जैसी सुविधाएं नहीं मिलती थी. यूजर्स को टॉक टाइम खर्च करके फोन पर बात करनी होती थी. आज भी यह सुविधा टेलीकॉम कंपनियां ऑफर करती हैं।

10 रुपये की तरह की जियो 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये का टॉप-अप ऑफर करती है। बतादे के अगर आप 20 रूपये का रिचार्ज करवाते है तो आपको 14.95 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। वैसे ही 50 रूपये में 39.37 रुपये और 100 रूपये में आपको 81.75 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। टॉक टाइम का इस्तेमाल आप इंटरनेशन सर्विसेस यूज करने के लिए भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *