Jioका धन धना धन प्लान! 1 एकसाल के लिए बिलकुल फ्री मिल रहा है Disney+Hotstar

News

देश का सबसे बड़ा त्यौहार यानि के TATA IPL 2022 शुरू हो चूका है। देश में करोडो फेन्स आईपीएल के दीवाने है हर कोई मैच देखना चाहते है। देश में जब भी आईपीएल शुरू होता है तब हॉटस्टार की भी डिमांड बढ़ने लगती है। क्योकि आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार के पास है और आप अपने मोबाईल से आईपीएल का लुफ्त उठा सकते हो।

अगर आप भी आईपीएल के दीवाने है और आईपीएल का एक भी मैच मिस नहीं करना चाहते है लेकिन आपके पास हॉटस्टार का सब्क्रिप्शन नहीं है तो बतादे के जिओ ने Jio ने Disney+ Hotstar के साथ कई सस्ते प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। Jio 1,499 रुपये और 4,199 रुपये के प्लान पेश करता है। Jio यूजर्स Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ सभी मैच लाइव भी देख सकेंगे।

1,499 और 4,199 रुपये वाले Jio प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ्‍ज्ञ एक साल का Disney+ Hotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस सब्सक्रिप्शन के अलावा दोनों प्लान में अलग-अलग फायदे मिलते हैं।

शुरुआत करते हैं 1,499 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान से। इस प्लान रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया गया है। प्‍लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसके मुकाबले 4,199 वाले रिचार्ज प्लान के साथ रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है और यह प्‍लान 365 दिन यानी पूरे एक साल के लिए वैलिड है।

Disney+ Hotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद यूजर्स ना सिर्फ लाइव स्पोर्ट्स और हॉटस्टार स्पेशल्स का लुत्‍फ उठा सकेंगे, बल्कि उन्‍हें टीवी सीरियल्स, मूवीज, डिज्‍नी+ मूवीज और डिज्‍नी+ ओरिजिनल का एक्‍सेस भी मिलेगा। यूजर्स अंग्रेजी के साथ-साथ डब कंटेंट भी देख सकेंगे। यह सब चार स्‍क्रीन और एकसाथ और 4K रेजॉलूशन में देखा जा सकेगा।

1,499 या 4,199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को सीधे MyJio ऐप या Jio साइट के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है। ये रिचार्ज थर्ड-पार्टी ऐप्‍स और वेसबसाइट पर भी उपलब्‍ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *