IRCTC Tour Package: काशी और जगन्नाथ पुरी घूमने का मौका, आईआरसीटीसी लाया है शानदार पैकेज

News

अगर आप या फिर आपके माता पिता अपने देश के मशहूर तीर्थ स्थल अयोध्या, वारणसी, गंगासागर, जगन्नाथ पूरी जैसे स्थलों के दर्शन करना चाहते है तो आपको लिए एक सुनहरा मौका है| आपको बतादे की आजादी का अमृत महोत्सव और देखो अपना देश के तहत IRCTC एक टूर का आयोजन कर रहा है| यह टूर बेहद ही शानदार और किफायती होने वाला है, इसमें यात्रिओ को साड़ी सुविधाए दी जायेगी|

टूर पैकेज की किम्मत क्या है?

इस टूर पैकेज में आपको बतादे की अयोध्या, काशी, वाराणसी, समेत जगन्नाथ पूरी तक की यात्रा करवाई जायेगी| इसमें 9 दिन और 8 रातो का पैकेज करवाया जाएगा| इस पैकेज में रहने, खाने पिने और मंदिर दर्शन केलिए आवागमन की सुविधा का आयोजन भी करा जाएगा| अगर आप 3 AC क्लास यात्रा करना चाहते है तो उसका पैकेज 23,830 रुपये है और नॉन AC के लिए 16,700 रुपये का पैकेज रखा गया है|

यात्रा के बारेमे अन्य जानकारी

यह यात्रा 23 अप्रेल से शुरू होगी और 1 मई तक चलेगी| यात्रिओ को ट्रेन आगरा केंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपूर और लखनऊ से मिलेगी| इसके अलावा इस यात्रा में यत्रो को योध्या की राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, बैद्यनाथ मंदिर, गंगासागर, कोलकाता का काली मंदिर, पुरी में जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे.

अगर आप भी इस टूर में अपनी टिकिट बुक करना चाहते है तो आसानी से करवा सकते है| इसके लिए आपको केवल IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकारना अपनी टिकिट बुक करवानी है और उसका भुगतान करना है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *