IPL से TATA ने दूर किया चीनी कंपनी को! अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर मे चीन के वर्चस्व को समाप्त करने के लिए की इस तरह की तयारी!

News

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन बृजेश पटेल ने न्यूज एजेंसियों को बताया कि टाटा ग्रुप अगले साल आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर चीनी मोबाइल निर्माता वीवो की जगह लेगा। लीग के साथ आईपीएल के प्रायोजन सौदे में वीवो के पास अभी भी दो साल बाकी हैं। हालांकि इस दौरान टाटा अब आईपीएल में मुख्य प्रायोजक होगी।

मंगलवार को आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद इसे औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी गई। साथ ही, अहमदाबाद और लखनऊ दोनों को मेगा नीलामी से पहले खिलाड़ियों को साइन करने की समय सीमा दी गई है।

आपको बता दें कि वीवो ने Rs. 2,200 करोड़, लेकिन वीवो ने 2020 में एक साल का ब्रेक लिया, जब गालवान घाटी में भारतीय और चीनी सेना के सैनिकों के बीच तनाव बढ़ गया और उनकी जगह ड्रीम 11 ने ले ली।

वीवो 2021 में आईपीएल टाइटल प्रायोजक के रूप में फिर से दिखाई देगा

हालांकि वीवो 2021 में आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर के रूप में फिर से दिखाई दिया, लेकिन फिलहाल अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे राइट्स को सही बोली लगाने वाले को ट्रांसफर करना चाहते हैं और बीसीसीआई ने उन्हें इसके लिए मंजूरी दे दी है।

TATA समूह की तरह BCCI अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार भी क्रिकेट की भावना को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक है और वैश्विक खेल फ्रेंचाइजी के रूप में IPL की बढ़ती लोकप्रियता BCCI के प्रयासों का प्रमाण है। जय शाह ने आगे कहा “हम वास्तव में खुश हैं कि भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद व्यापारिक समूहों ने IPL की विकास गाथा में विश्वास किया है और TATA समूह के साथ मिलकर हम भारतीय क्रिकेट और IPL को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश करेंगे।” IPL के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा, “हां, TATA ग्रुप IPL टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर आ रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *