Indian Railways ने शुरू की किराए पर ई-बाइक की सुविधा, जानें कहा और किराया किराया रहेगा!

Informational News

रेलवे कही तरह की अलग अलग सुविधा देती है, अब उसने ई बकिक का भी इजाफा करने जा रहे हे। Southern Railway ने तिरुचि रेलवे स्टेशन पर ई-बाइक रेंट पे सेवा शुरू की है। हर क्षेत्र अपनी तरह से प्रदूषण से लडने के लिए नए प्रयोग कर रहे है। इस  सुविधा को लोगो से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसके चलते साउदर्न रेलवे की यह योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी ऐसा बोला जा रहा हे।

यह सुविधा तिरुचि रेलवे स्टेशन परशुरू कर दी गई हे। किराए पर ई-बाइक की सुविधा अभी सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच उपलब्ध करवाई हे। इस सुविधा कको अच्छा रेस्पॉन्स मिलेगा ऐसा कहा जा रहा है क्योकी तिरुचि जिले में यह एकमात्र ई-बाइक रेंटल सेवा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक साउदर्न रेलवे से जुड़ी रेंटल कंपनी ने ई साईकिल को प्रति घंटा, दैनिक और साप्ताहिक आधार पर ई-बाइक उपलब्ध करा रही है। ज्यादातर लोग प्रति घंटे के रेंट के बारे मे पूछते हे। ई-बाइक का किराया 50 रुपये प्रति घंटे की दर से रखा गया है। अगर किसी ग्राहक को ई-बाइक लेना हो तो ग्राहकों को 1,000 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा। इसके अलावा आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी भी उपलब्ध करानी होंगी।

ई-बाइक्स मे अनेक सुविधा दी गई है, जैसा कि इनबिल्ट जीपीएस सुविधा है और इन्हे आसानी से ट्रेस किया जा सकता है। ई-बाइक को एक बार चार्ज करने पर 130 किमी तक चल सकती हे। ई-बाइक का उपयोग जिले के बाहर नहीं किया जा सकता है। बाइक में कोई तकनीकी खराबी आने पर स्टेशन पे मौजूद ई-बाइक कर्मचारी मौके पर पहुंचकर उसे ठीक करेंगे या ले जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *