Indian Army Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए सेना में भर्ती का शानदार मौका, 19,900 तक होगा वेतन

Informational News

इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट: भारतीय सेना युवाओं के लिए रोजगार का अवसर लेकर आई है. भारतीय सेना में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह शानदार मौका है. हर साल भारतीय सेना अलग-अलग रेजिमेंट के लिए अलग-अलग पोस्ट और पोजीशन के लिए भरतिया निकालते रहती है. उसी दिशा में इस बार भी भारतीय सेना ने भर्ती निकाली है. यह भर्ती जबलपुर के ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट सेटर मै है.

इस भरती को लेके सेना के अधिकारी द्वारा एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक भरती कहीं स्पेशल पोजीशन के लिए है जैसे कि कुक, रेंज चौकीदार, सफाई कर्मी, नाइ जैसे पदों के लिए 14 जगह हे. इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आपको indianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा, जहां से आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह आवेदन 28 मार्च से शुरू हो गया है और इसकी आखिरी तारीख 1 मई 2022 तक है. आपके पास आवेदन करने के लिए करीब 1 महीने का वक्त है. आवेदन करने के लिए आपको दी हुई वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा यह डाउनलोड किया हुआ फॉर्म भरकर जो भी दस्तावेज उसमें दिए गए हैं उसका उल्लेख कारण होगा। एक बंद लिफाफे में आपको अबे कौ कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर (MP) पिन – 482001 पर भेज देना होगा.

इन पदों के लिए 18 से 25 वर्ष के बीच मे उम्र होनी चाहिए। साथ ही सरकारी नियमो के अनुसार कुछ छूट दी गई है जैसे कि अन्य पिछडा 3 वर्ष अनुसूचित जाति के लिए 5 साल की छूट दी गई है. भर्ती में उम्मीदवारों को पास होने पर 18000 से 20000 तक का वेतन मिलेगा। जैसे कि कुक का वेतन 19900 नाई टेलर, रेंज चौकीदार, सफाईवाला 18000 के आसपास रहेगा और समय के साथ इस वेतन में बढोतरी भी होगी।

अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो मान्यता प्राप्त बोर्ड की 10 वीं पास होना जरूरी है. उम्मीदवार ने दसवीं की परीक्षा पास की है तो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको अनुभव की भी जरूरत पड़ेगी। जैसे नाई के पद के लिए 10वीं पास के साथ एक साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। इसमें लिखित परीक्षा भी होगी इसके बाद जो उम्मीदवारों का मेरिट सही रहेगा उनको पदो के लिए चुना जाएगा और उनको नौकरी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *