IAS कपल टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने तोडी पुरानी परंपरा ! साथ ही भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के सामने की शादी

Informational News

UPSC Civil Services Exam 2015 मे टीना डाभी महिला टॉपर बनी थी. टीना डाबी की पहिली शादी कामियाब नही रही थी. टीना ने हालही मे दूसरी शादी की हे. उनकी यह शादी IAS अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ  हुई हे। शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें मीडिया के सामने आई थी. उनकी शादी जयपुर के निजी होटल मे धामधूम से की गई थी. लोगो ने शादी की तस्वीरे बेहद पसंद की.

साथ ही उन्होंने सालो पुराणी दुल्हन की लाल सदी की परंपरा बदलते हुए! हटके कपडे पहने थे.  उनके यह कपडे सुन्दर तो थे ही मगर शादी में शुभ-अशुभ वाली सोच को भी दूर करने के संकेत दे रहे थे.

IAS टीना ने सफेद रंग की साडी पहनी थी, जोकि पूरी तरह सिल्क मेड थी। IAS प्रदीप गवांडे ने टीना के मैचिंग के कपडे पहने थे, दोनों ही इन कलर्स मे बेहद ही सुन्दर दिख रहे थे. अकसर लोग शादी मे लाल या चमक धमक वाले कपडे पहनते हे, मगर इनकी सादगी लोगो को भा गई.

आपको बता दे की टीना की पहेली शादी कश्मीर के युवक से हुई थी. वह भी 2015 के टॉपर रहे थे. उनकी पहेली शादी 2018 अतहर आमिर खान से शादी की थी. उनकी शादी काफी सुर्खियो मे रही थी. मीडिया का ध्यान भी अपनी तरफ खीचा था. मगर ये रिश्‍ता लंबे समय तक नही चल पाया और दोनो कुछ ही वक्त मे अलग हो गए. शादी टूटने की वजह आज तक सामने नही आई. मगर अब टीना अपनी जिंदगी की नई शरुआत कर रही हे. पहेली शादी की तस्वीर:

टीना ने भीमराव आंबेडकर की तस्वीर के सामने फेरे लिए. शादी बौद्ध पद्धति अनुसार हुई हो ऐसा लग रहा था! वह बौद्ध संत भी उनको आशीर्वाद देने आये हुए थे. शादी मे उनके साथ सिर्फ परिवार के सदस्य और चुनिंदा मेहमान ही मौजूद रहे थे। मगर शुक्रवार 22 अप्रैल को जयपुर के होलिडे इन होटल मे शानदार रिसेप्‍शन पार्टी दी गई। रिसेप्शन मे दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे. लोगो का ध्यान उनकी तरफ खीचा था. दोनो ऑफिसर की तैनाती इस समय राजस्थान मे हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *