मुकेश अम्बानी दे रहे प्रटोल पंप खोलने का और कमाई का सुनहरा मौका, जाने अप्लाई करने की प्रोसेस

Informational News

रिलायंस जिओ और रिलायंस मार्ट के बाद अब रिलायंस पेट्रोलियम क्षेत्र में क्रांति लाने वाला है। जैसा की हम सब जानते है के कुछ समय पहले रिलायंस और ब्रिटिश पेट्रोलियम कम्पनी ने भागीदारी की थी। जिससे आने वाले भविष्य में दोनों कम्पनिया मिलाकर भारत में मिलकर पेट्रोलियम क्षेत्र में काम करने वाली है। दोनों कम्पनियो की भागीदारी होने के बाद उनका लक्ष्य है के देश में करीब आने वाले सालो में 3500 नए पेट्रोल पम्प खोलने का।

ऐसे में अगर आप भी रिलायंस के साथ जुड़कर एक नया पेट्रोल पम्प खोलना चाहते है तो आपके लिए सुनहरा मौका है । अगर आप भी पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप ये पेट्रोल पंप खोल सकते हैं ।

जियो बीपी पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई- रिलायंस-बीपी पेट्रोल पंप के बारे में सारी जानकारी

कंपनी ने https://www.reliancepetroleum.com/businessEnquiry पर है । आप यहां से पूरी डीटेल ले सकते हैं। बाकी पेट्रोल पंप के अलावा भी आप लुब्रीकेंट्स, ट्रांस कनेक्‍ट फ्रैंचाइजी, ए1 प्‍लाजा फ्रैंचाइजी, एविएशन फ्यूल से लेकर अन्‍य तरीके से कंपनी के साथ काम कर सकते है। इसके लिए आपको कंपनी को अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, नंबर, पता, जिस शहर के लिए चाहिए वो और फिलहाल आप क्या काम करते हैं। इसके अलावा देशमें पेट्रोल पंप खोलने के जो नियम है वही यहां भी लागू होंगे।

आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए। पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको 15-20 लाख रूपए का निवेश करना पड़ेगा। आपके पास 1200-1600 स्कवायर फीट जमीन चाहिए, अगर आप शहर में है तो 800 स्कवायर फीट से काम चलेगा।आपके पास जमीन के प्रॉपर कागजात होने चाहिए । क्योंकि अप्लाई करने पर कंपनी आपकी जमीन का वैरीफिकेशन करेगी वो सही होने पर आपको महीने भर में डीरशिप मिल सकती है।

जियो-बीपी रिटेल आउटलेट डीलर बनने के लिए https://partners.jiobp.in/ पर विजिट करके ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट’ को सबमिट कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह एक फॉर्म है, जिसमें नाम, राज्य, जिला, लोकेशन, ईमेल, मोबाइल नंबर जैसी विभिन्न जानकारियां भरनी होंगी। आवेदक चाहें तो [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं। या फिर वॉट्सऐप नंबर 7021722222 पर ‘Hi’ लिखकर भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

कितना होगा मुनाफा – खर्च को घटा दें तो प्रति लीटर 2-3 रूपए की बचत हो सकती है। यानि अगर आप 5000 लीटर पेट्रोल बेचते हैं तो 10000 हजार रूपए की बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *