Hero का शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, 1 रुपये मे गुम पाएंगे 4 किलोमीटर, कीमत भी बेहद कम

Informational News

इलेक्ट्रिकल बाइक स्कूटी की डिमांड दिन प्रति दिन बढती ही जा रही हे. ऐसे मे हीरो हौंडा देश की सबसे भरोसेमंद ऑटोमोबाइल कम्पनी मे से एक हे. ऐसे मे इलेक्ट्रिक स्कूटर के जमाने मे हीरो अपना शानदार स्कूटर लेके बाजार मे आ रहा हे. स्कूटर लेके आ रहा हे तो यह तो तय हे की यह स्कूटर बाजार मे इलेक्ट्रिक वेहिकल की डिमाड जरूर बढा देगा.

हीरो का यह शानदार स्कूटर का नाम विदा (Vida) रखा गया हे. सबकी नजर इस स्कूटर पर टिक्की हुई हे क्युकी इसकी कीमते बेहद कम बताई जा रही हे. साथ ही यह स्कूटर शानदार माइलेज देने का दवा करता हे. इस स्कूटर की बेसब्री से इंतजार हो रहा हे. यह स्कूटर अप्रैल मे महीने मे लॉन्च हो सकता था, मगर कही इलेक्ट्रिक स्कूटर मे आग के मामले आने से और नए परिक्षण करने के लिए इसकी लॉन्च डेट बढाई गई हो ऐसा माना जा रहा हे.

यह स्कूटर जुलाई या ऑगस्ट मे मार्किट मे आ सकता हे. अगर ऑगस्ट तक स्कूटर का आर्डर लेना शरू कर दिया गया तो 2023 मे इसकी डिलीवरी शरू हो जाएगी ऐसा अनुमान बताया जा रहा हे. हीरो का दवा हे की यह स्कूटर विश्व कक्षा के बनाये जायेँगे और इसे विदेशो मे भी बेचा जायेगा. भारत मे टीवीएस के आईक्यू और ओला s1 इलेक्ट्रिक स्कूटरअच्छा प्रदर्शन कर रहे हे ऐसे मे हीरो भी अपने स्कूटर को लेके सकारात्मक हे.

आपको बता दे की इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट आंध्रप्रदेश मे मौजूद हे. अनुमान के अनुसार यह स्कूटर १ रुपये मे तकरिअन ४ किलोमीटर और 100 रुपये मे 400 किलोमीटर घूमेगा. लॉन्च होने पर इसकी कीमते मौजूदा वाहन से बेहत कम रखी जाएगी ऐसा अनुमान हे. हीरो ने चार्जिंग के लिए BPCL से हाथ मिलाया हे, जिससे आसानी से चार्जिंग उपलब्ध करवाई जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *