Graduate Chaiwali: दो साल से नहीं मिली नौकरी तो टपरी पर लड़की ने खोली चाय की दुकान

News

हमारे देश बेरोजगारी दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। यह बात किसी से छुपी नहीं है। हमारे देश में ज्यादातर युवा अपनी कॉलेज की डिग्री ख़त्म करने बाद नौकरी की तलाश करते है। ऐसे में बहुत सारे युवाओ की नौकरी लग जाती है के तो कई युवाओ की नौकरी नहीं भी लगती। तो जिन युवाओ की नौकरी नहीं लगती ऐसे में युवाओ में कुछ युवा अपनी ससुजबुझ से कुछ न कुछ करने की सोच लेते है। आज हम आपको एक ऐसी ही सच्ची घटना के बारे में बताने वाले है जो देश के सभी युवा और युवती को लिए प्रेरणा है।

हम बात कर रहे है बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली प्रियंका के बारे में। बतादे के प्रियंका ने साल 2019 में अर्थशास्त्र में अपनी स्नातक की डिग्री ख़त्म करने के बाद बाकी युवाओ की तरह ही नौकरी ढूढ़ना शुरू किया लेकिन दो साल नौकरी की तलाश करने के बाद प्रियंका को कोई अच्छी अपने लायक नौकरी नहीं मिली। जब दो साल तक कोई नौकरी नहीं मिली तो उसने चाय की दुकान खोलने का फैसला किया।

बस फिर क्या था, इस 11 अप्रैल को प्रियंका पहुँच गई पटना के महिला कॉलेज के बाहर, और कॉलेज के बाहर ही उन्होंने टपरी पर ही खोल दी चाय की दुकान। बतादे के जिस प्रियंका के जब चाय की टापरी खोलने का फैसला किया तो उनके पास इतनी जमा पूंजी भी नहीं थी। लेकिन केवल कुछ ही दिनों में उनकी चाय की टपरी चल पड़ी।

प्रियंका की इस चाय की दुकान पर आपको चाय की कई वैरियाटी मिल जाएगी। जैसे कि कुल्हड़ चाय, मसाला चाया, पान चाय और चॉकलेट चाय पीने को मिल जाएगी। प्रियंका की इस दुकान पर सभी तरह की चाय की कीमत केवल 15 से 20 रुपये है। प्रियंका के प्रमुख ग्राहक स्टूडेंट्स ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *