Gold Price: सोने की कीमत मे बड़ी गिरावट, 28000 रुपए मे घर ले जाए 10 ग्राम सोना!

Informational News

भारत मे सोने का महत्त्व आदिकाल से रहा हे, लोग अपनी बचत का कुछ हिस्सा सोने जैसी चीजों में निवेश करना पसंद करते है. जिसे लोग अपने बच्चो की शादी मे या मुश्किल वक्त मे उपयोग मे ले सके। कहीं लोगों का मानना है कि जहा शेयर मार्केट मैं जैसे पैसे डूब जाने का रिस्क रहेता है, उस तरीके का रिस्क सोने और चांदी की खरीदी पर नहीं रहता।

एक वक्त था जब सोने की कीमते 56000 रुपये से अधिक हो गई थी जिसमे कुछ वक्त से गिरावट का दौर जारी है। 24 कैरेट वाले सोने की कीमत फिर से 48000 के आसपास आ गया हे, वही 14 कैरेट वाले सोने की कीमत 28 हजार से नीचे गिर गया है। वही चांदी की कीमते 60800 रुपये प्रति किग्रा के आसपास पर बंद हुई थी, वही प्लैटिनम की कीमते 23000 रुपये के आसपास रही. आगे आने वाले दिनो मे सोने की मांग बढ सकती हे. आइये जानते हे, अलग अलग शहरो में सोने की कीमत क्या रही, NOTE: दी गई कीमत में थोड़ा फर्क रह सकता हे।

भारत मे 22 कैरट सोने की कीमत 45000 के आसपास रही. वही २४ कैरट सोने की किमत 48800 के करीब रही. लखनऊ मे 22 कैरट सोने की कीमत 45600 रही, वही २४ कैरट सोने की किमत 48800 के करीब रही. पटना मे २२ कैरट सोनेकी कीमत 45900, वही २४ कैरट सोने की किमत 48600 रही.

चेन्नइ में २२ कैरट सोनेकी कीमत 45200, वही 24 कैरेट सोने की किमत 49000 के करीब रही. अहमदवबाद मे २२ कैरट सोने की किमत 46100 और 24 केरेट सोने की किमत 49200 के करीब रही. जयपुर मे सोने की किमत 22 केरेट के 46200 रही, वही 24 केरेट सोने की किमत 49200 रही.

सोने को खरीद ने से पहेले उसकी अच्छे से जाँच करना जरुरी हे. सोने की कीमते एक वक्त 56000 रुपये के करीब पोहच गई थी, यह कीमत देखते हुए आज की कीमते 8000 रुपये से भी ज्यादा सस्ता हे. अगर आप भी सोने मे निवेश करने जा रहे हे तो किसी जानकर की राय जरुर ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *