Free Ration: 15 करोड़ लोगों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, तीन माह के लिए बढ़ाई गई फ्री राशन योजना

Informational News

शपथ ग्रहण के बाद पहली ही केबिनेट मीटिंग में योगी आदित्यनाथ ने आम लोगो को ध्यान में रखते हुए एक बहुत बड़ा अहम् फैसला लिया है। शुक्रवार को शपत ग्रहण के बाद शनिवार को पहली केबिनेट मीटिंग में उतरप्रदेश के 15 करोड़ लोगो को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है के फ्री राशन योजना अभी बंध नहीं होगी। बतादे के सरकार ने इस फ्री राशन योजना को तीन महीने और देने का फैसला किया है। जिससे आम लोगो के बीच ख़ुशी की लहर छा गई है।

शपथ ग्रहण के बाद दूसरे ही प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने 15 करोड़ लोगो के लिया अहम फैसला ,इस योजना के तहत अगले तीन और माह तक खाद्यान्न योजना के तहत प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को दाल, नमक, चीनी के साथ खाद्यान्न मिलता रहेगा। योजना मार्च 2022 में खत्म हो रही थी। माना जा रहा है कि इस बार भाजपा की जीत में मुफ्त राशन की इस योजना का जबरदस्त प्रभाव रहा है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण के बाद आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शनिवार सुबह यहां लोकभवन में हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के हर नागरिक के लिए ‘प्रधानमंत्री अन्न योजना’ प्रारंभ की थी। इस योजना के अन्तर्गत देश की 80 करोड़ जनता को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मार्च-अप्रैल 2020 से लेकर मार्च 2022 तक लगभग 15 महीनों तक इस योजना का लाभ लोगों को प्राप्त हुआ है।

15 करोड़ लोगों को उत्तर प्रदेश में इसका लाभ प्राप्त होता था. राज्य सरकार ने भी उत्तर प्रदेश के अंत्योदय के लाभार्थी और पात्र परिवारों सहित 15 करोड़ लाभार्थियों के लिए यह योजना अपनी ओर से अप्रैल 2020 से आरंभ की थी। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत राज्य की 15 करोड़ अंत्योदय जनता को 35 किलोग्राम खाद्यान्न और पात्र परिवारों को पांच-पांच किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *