Electric Bike: सिर्फ 23 पैसे के खर्च में 1km चलेगी ये मोटरसाइकिल, जानें और क्या-क्या है खासियत

Informational

हमारे देश में बहुत सारे ऐसे लोग है जो पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के वजह से एक बजट वाले इलेक्ट्रिक वाहन को अपना चाह रहे है,क्योकि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के वजह से वाहन चालकों की जेब पर बहुत असर पड़ रहा है। अगर आप भी एक अच्छी और बजट में फिट बैठने वाली इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हो यह खबर आपके लिए है। आज हम इस लेख में एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे है जो सिर्फ 23 पैसे में एक किमी का माइलेज देती है।

हम बात कर रहे है Joy e-bike e-Monster के बारे में। कम्पनी के मुताबिक यह शानदार इलेक्ट्रिक बाइक को 1 किलोमीटर चलाने में सिर्फ 23 पैसे का खर्च आता है। यही नहीं ,यह बाइक सिंगल चार्ज पर 95 km की रेंज ऑफर करती है। इस बाइक को इस्तेमाल करने का खर्च जानकर आप हैरान हो जाएंगे. यह मोटरसाइकिल मात्र 64 रुपये में 280 किलोमीटर तक चल सकती है। आगे जानते है बाइक से जुडी खास चीजे और उसकी कीमत।

बतादे के यह दमदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 72 V, और 39 AH लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है ,जिसमे 1500W का डीसी ब्रशलेस हब मोटर भी है। कम्पनी के मुताबिक इस बाइक को फुल चार्ज होने में 5 से 5.5 घंटे लगते है। कम्पनी के अनुसार फुल चार्ज होने पर Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक 95 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। कम्पनी का दावा है के इस बाइक को एक बार इसकी बैटरी फुल चार्ज करने में 3.3 यूनिट बिजली खर्ज होती है। इसकी टॉप स्पीड 60 km/h है।

अगर इस बाइक की कीमत के बारे में बात करे तो इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 98,666 रुपये है। जो के काफी अफोर्डेबल मानी जा रही है क्योकि देश में पेट्रोल पर चलने वाले बाईक भी आपको 75000 से 85000 बिच की कीमत में मिलते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *