Electric bicycle: 4 रुपये में फुल चार्ज, सिंगल टाइम में 100 किमी चलेगी ये ई-साइकिल!

Informational

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। पिछले कुछ महिनो में देश में बड़ी संख्या में लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी हैं। दूसरी ओर, सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रिक स्टेशन बनाने पर भी ध्यान दे रही है और सुनने में आया है के सरकार सबसिडी भी दे रही है।

हर इंसान अपनी अपनी जरुरत के हिसाब से इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहा है। आज के समय में बाजार में इलेक्ट्रिक कार ,बाइक ,स्कूटी और सायकल भी उपलब्ध है। लोग अपनी जरुरत के हिसाब से इलेक्ट्रिक वाहन खरीद ते है। आज हम बात करने वाले है इलेक्ट्रिक सायकल की जो सिर्फ 4 रुपये में 100 तक का अंतर तय करती है। जानते है इसके बारे में विस्तृत में।

देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहन की संख्या बढ़ती जा रही है तो फिर साइकिल वाले क्यों पीछे हेट वो भी अपनी इलेक्ट्रिक साईकिल का सेगमेंट बढ़ा रहा है। देश में अलग अलग कम्पनी की साईकिल बाजार में उपलब्ध है। आपको जानके यकीं नहीं होगा के BMW जैसी बड़ी बड़ी कंपनी ने भी हाल में अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक साइकिल लेके भारतीय बाजार में उतरी है। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक साइकिल Voltron Motors ने पेश की है, जिसे फुल चार्ज करने का खर्च 4 रुपये तक आता है और दूसरी चोकादेने वाली बात यह के यह साईकिल सिंगल चार्ज में 100 किमी तक का सफर तय करती है।

Voltron Motors ने अपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल के दो मॉडल VM 50 और VM 100 लेकर बाजार में आयी है। कम्पनी का दावा है के हमारी इलेक्ट्रिक साइकिल की सिंगल चार्ज में रेंज 75 किमी से लेकर 100 किमी तक जाने की है। सबसे बड़ी बात आपको बतादे के इस साईकिल को एक बार फुल चार्ज करने का खर्च सिर्फ 4 रुपये से या उससे भी कम आता है। हालांकि ये राज्यों के हिसाब से बिजली की दरों पर थोड़ी-ऊपर नीचे हो सकती है.

Voltron Motors के यह दो मॉडल VM 50 और VM 100 पहली ऐसे इलेक्ट्रिक साईकिल होगी जो डबल सवारी के साथ आएगी। अभी तक बाजार मेंडबल सवारी वाली इलेक्ट्रिक साईकिल उपलब्ध नहीं है। बाजार में जो अभी इलेक्ट्रिक साईकिल उपलब्ध है उनकी समस्या यही है कि वो सब सिंगल सीट सवारी के साथ ही आती हैं। Voltron Motors के सीईओ प्रशांत कुमारका दावा है कि उनकी ये देश की पहली डबल सवारी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हैं। कम्पनी का दावा है के इस साईकिल की अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा हो सकती है।

Voltron Motors की ये दो इलेक्ट्रिक साइकिल के दो मॉडल VM 50 और VM 100 Voltron Motors की कीमत बताए तो। VM 50 की कीमत 35,000 रुपये है. जबकि VM 100 इसी का हाई-एंड मॉडल है जिसकी कीमत 39,250 रुपये है. यह दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल है, ऐसे में इसके लिए ग्राहकों को किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। यह साईकिल बाजार में काले, पीले, नीले और लाल रंगों में आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *