Eicher Motors: इन्वेस्टर को बनाया करोडपति, जाने कैसे 1 लाख के बनाये 10 करोड

Informational News

आइशर मोटर्स की स्थापना १९४८ मे विक्रम लाल ने की थी. आइशर मोटर्स बाइक, ट्रक, बस, ट्रेक्टर जैसे वेहिकल बनाने के लिए जानी जाती हे. मशहूर बाइक बुलेट भी आइशर मोटर्स के द्वारा ही बनाई जाती हे. आइशर मोटर्स मे करीब 5000 एम्प्लोयी हे साथ ही इसका एसेट करीब 12000 करोड का हे. नेट इनकम करीब 1800 करोड के आसपास बताई जाती हे.

आइये जानते हे कैसे आइशर मोटर्स ने अपने निवेशकों को बम्पर रिटर्न दिया और करोड़ पति बना दिया।  जैसा की हर कोई अपनी तनख्वा या पैसो का कुछ हिस्सा बचत मे डालने का लक्ष रखता हे. जिसे वह मुश्किल वक्त मे उपयोग मे ले सके.। बैंक में जहां 8 से 10 साल में पैसे दुगने होते हैं वहीं कहीं पोस्ट ऑफिस की स्कीम भी आपको उतना ही सालों में पैसों को दुबला करके देती है। नई पीढ़ी के लोग म्यूचल फंड जैसे अकाउंट में पैसे लगाते हैं जहां से उनको कहीं बाहर 10 से 30% का रिटर्न सिर्फ एक साल में ही मिल जाता है। कहीं लोग अपना पैसा बिटकॉइन में लगाते है, यह बहुत ही रिस्की इन्वेस्टमेंट में से एक हैं, जहां पर पैसा कहीं बार डूबता है तो कहीं बार 10 गुना भी हो जाता है। कुछ लोग यह पैसा शेयर मार्केट में भी लगाते हैं।

कितना दिया रिटर्न? Eicher Motors ने अपने निवेशको को भारी रिटर्न दिया हे और जो इस शेयर मे टिके रहे उनको मालामाल कर दिया है। आयशर मोटर्स के शेयरों ने पिछले 20 साल में 80,000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर कोई आयशर मोटर्स के स्टॉक में 10,000 रुपये भी लगता तो आज वह करीब 1 करोड रुपये मिलते. कंपनी के शेयर 2001 मे करीब 1.8 रुपये के स्तर पर थे।जो आज 2600 रुपये केआसपास हे। अगर किसी व्यक्ति ने कंपनी के शेयरो मे 2001 को 10,000 रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो आज की तारीख में यह पैसा 1 करोड रुपये कही नहीं जाते।

हिसाब से 1 लाख रुपये लगाने वाला व्यक्ति 20 साल मे 8 करोड़ रुपये से ज्यादा का मालिक होता। हम किसी भी कम्पनी मे निवेश की रे नहीं देते।  अगर आप किसी कम्पनी मे निवेश करना चाहते हो तो आपके सलाहकार, एक्सपर्ट, या आप खुद कम्पनी का रिसर्च करके निवेश कर सकते हे.

शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले आपको यह पता होना जरुरी हे की आप कौन सी कंपनी का शेर खरीद रहे हैं, शेयर मार्किट मे निवेश करने से पहले या किसी कम्पनी का शेयर खरीद ने से पहले उसका पोर्टफोलियो, फ्यूचर प्लान, फाइनेंसियल कंडीशन, लोन, प्रॉफिट सब अचे से जान लेना चाहिए. एक्सपर्ट्स की माने तो इस शेयर मे बोहत पोटेंशियल हे और इसमे निवेश की गुंजाईश हमेशा से रही हे. बुलेट की बढती मांग कम्पनी को खासा मुनाफा दिला सकती हे.मगर हम यानि की सही बात की टीम किसी भी शेयर मे निवेश की रे नहीं देते। अगर आप निवेश करना चाहते हे तो आप अपने सलाहकार या एक्सपर्ट से चर्चा करके निवेश के लिए जा सकते हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *