Duplicate Voter ID Card: गुम हो गया वोटर आईडी कार्ड? इस तरह निकलवाएं डुप्लीकेट कॉपी, घर बैठे फटाफट हो जाएगा काम

Informational

वोटर आई डी कार्ड बहोत ही एहम कार्ड होता है| यह कार्ड हमें चुनाव में वोट देने का अधिकार देता है| जब हम 18 वर्ष के हो जाते है तब हम यह कार्ड निकलवा सकते है| यह कार्ड कई जगहों पर काम आता है इसलिए इसकी अहमियत बढ़ जाती है| यह कार्ड आपको जीवन भर साथ में रखना होता है| लेकिन कई बार यह खो जाता है या कट फट जाता है| ऐसे में हमें इसकी डुप्लीकेट कोपी निकलवानी पड़ती है|

पहले डुप्लीकेट कोपी निकलवाने के लिए बहोत लम्बी प्रोसेस हुआ करती थी| लेकिन अब यह बहोत आसन हो गया है| निर्वाचन आयोग ने नागरिको की तकलीफ दूर करने और प्रक्रिया को आसान करने के लिए यह कदम उठाया है| इसमें आप बहोत कम दिक्कत उठाकर वोटर कार्ड निकलवा सकते है|

किन परिस्थिति में बनवा सकते है डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड?

अगर आपका वोटर आई डी कार्ड चोरी हो गया हो, या फिर आपका कार्ड खो गया हो या आप का कार्ड कट फट गया हो, इसी परिस्थितियों में आप डुप्लीकेट कार्ड निकलवा सकते है| इसकी प्रोसेस बहोत आसन और सुविधाजनक करदी गई है|

कैसे निकाले डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड?

आपको सबसे पहले निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पार्स EPIC-002 का एक फॉर्म डाउनलोड कर देना है| इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को आपको इसमें भरना है और मांगे गए डोक्युमेन्ट्स को तैयार रखना है| इसमें आपको ऍफ़आईआर कोपी, एड्रेस प्रूफ और पहेचन पत्र माँगा जाएगा| इसके बाद आपको सभी कागज़ लेकर नजदीकी निर्वाचन कार्यालय में जाना है और इस फॉर्म और डोक्युमेन्ट्स को सबमिट करना है| आपको वहासे एक रेफ़रन्स नंबर मिलेगा|

इस रेफ़रन्स नंबर से आप राज्य चुनाव कार्यालय की वेबसाइट पर अपने आवेदन को ट्रेक कर सकते है| निर्वाचन आयोग द्वारा आपका फॉर्म प्रोसेस किया जाएगा| आपकी वेरिफिकेशन पूर्ण होने के बाद आपको सूचित कर दिया जाएगा| फिर आपको निर्वाचन कार्यालय में जाकर अपना वोटर आई डी कार्ड प्राप्त करना रहेगा|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *