Dream 11 ने बनाया एक और करोड़पति, फैक्ट्री में काम करने वाले ने जीते 1.17 करोड़ रु

News

देश में एक तरह गर्मी ने माहौल बनाया है तो दूसरी तरफ IPL का दबदबा चल रहा है। भारत में क्रिकेट की जितनी दीवानगी है उतनी नाही किसी और देश में होगी। अब लोग क्रिकेट देखने के साथ साथ कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफ्रॉम है जहा पर कुछ पैसे लगाकर रातोरात अपनी किस्मत चमका सकते है। ऐसा ही कुछ बिहार के एक कार ड्राइवर के साथ हुआ है जिसने 59 रूपये लगाकर लाखो रूपये जीते है।

आपको बतादे के हमारे देश में लोग क्रिकेट देखने के साथ साथ मामूली पैसे लगाकर ऑनलाइन प्लेटफ्रॉम पर कमाई करने का मौका भी नहीं छोड़ते। ऐसा ही कुछ बिहार के एक कार ड्राइवर के साथ हुआ है। बतादे ,के बिहार के इस कार ड्राइवर ने DREAM 11 में सिर्फ 49 रूपये लगाकर 2 करोड़ रूपये जीते है।

बतादे के मंगलवार को IPL 2022 के पहले क्वालीफायर में लगातार तीन छक्केक लगाते हुए गुजरात टाइटंस को राजस्थान रॉयल्स को हराने में मदद की। गुजरात को सात विकेट से जीतने और फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनने में 38 गेंदों में उनकी नाबाद 68 रन की पारी महत्वपूर्ण रही। मिलर की पारी में तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उन पांच में से तीन छक्के राजस्थान के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के 20वें ओवर में लगे। गुजरात को आखिरी छह गेंदों पर 16 रन चाहिए थे, मिलर ने अपनी टीम को जिताने के लिए लगातार तीन छक्के लगाए। इसी से रमेश करोड़पति बन गए।

रमेश के अनुसार वह बीते चार साल से इसी प्लेटफॉर्म यानी ड्रीम 11 पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। मगर कभी भी उन्होंने इतनी बड़ी राशि नहीं मिली। वे मुश्किल से केवल एंट्री ही वापस हासिल कर पाते थे। मगर इस बार उनकी किस्मत साथ दे गयी और वे करोड़पति बन गए। बता दें कि रमेश एक फैक्ट्री में काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *