DRDO ने फीर कर दिखाया कमाल, सटीक मार करने वाले स्वदेशी बम का सफल परीक्षण हुआ, स्मार्ट बॉम्ब ऐसे दुश्मन को ढूंढ के

News

तनावपूर्ण स्थिति के बीच भारत के डीआरडीओ ने आर्मी के लिए नए नए उपकरण बना रही है। वही भारत सरकार भी पिछले 5 सालों से आर्मी, नेवी और एयरफोर्स को सूसज्ज करने के लिए नए नए उपकरण भारत मे बना रही है, वहीं जरूरत पड़ने पर दूसरे देशों से भी आयात कर रही है। जिससे भारतीय सेना की ताकत बढ़ाई जाए और भारत की सुरक्षा को मजबूत किया जाए। भारत के एक तरफ जहां पाकिस्तान तो दूसरी तरफ चाइना बैठा हुआ है।

पडोसी देशो की हरकतो के बीच भारत सरकार और भारतीय सेना अपनी तैयारियो में कोई कसर बाकी रखना नहीं चाहते और इसी के तहत हाल ही में डीआरडीओ ने लंबी दूरी तक मार करने वाले एक स्वदेशी बम का सफल परीक्षण किया है। मिलती माहिती के अनुसार यह स्वदेशी बम दुश्मन के घर में घुसकर वार करने में भी सक्षम है। यह मेक इन भारत, मेड इन भारत का उत्तम उदाहरण है। डीआरडीओ द्वारा बनाया गया बम एयरफोर्स के द्वारा टेस्ट किया गया उसको फाइटर जेट से बम को गिराया गया और उसको गाइडेड मिसाइल के जरिए अचूक निशाने पर वार करने के लिए इस्तेमाल किया गया। यह अपने तरीके का पहला बम है जो भारत द्वारा और भारत में निर्मित है।

जहा साधारण बम को फाइटर जेट से गिराए जाने के बाद उसको कंट्रोल नहीं किया जा सकता है, या उसका निशाना अचूक नही होता है वही डीआरडीओ द्वारा बनाया गया यह बम स्मार्ट बम की श्रेणी में आता है जिसको गाइड किया जा सकता है और अचूक निशाने पर वार किया जा सकता है। जिससे इसकी कार्यक्षमता कई सो गुना बढ़ जाती है और दुश्मन पर सीधा हमला किया जा सकता है। इस बम की दिशा, गति हवा में ही बदली जा सकती है।

आइए जानते हैं डीआरडीओ के बारे में। डीआरडीओ यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन। जिसकी स्थापना 1958 में हुई थी। डीआरडीओ का हेडक्वार्टर दिल्ली में आया हुआ है। डीआरडीओ मे करीब 30000 एम्प्लोई है, जिनमें से 5000 के करीब साइंटिस्ट है। पिछले कुछ सालों मे DRDO ने नेवी, आर्मी और एयर फोर्स की ताकत कई गुना बढ़ा दी है, डीआरडीओ द्वारा बनाए गए उपकरण भारत के रक्षा के लिए बेहद काम आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *