CNG Cars में गर्मियों में आ सकती है ये परेशानियां, इस तरह रखें अपनी कार का ख्याल

Informational News

देश में जब से पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है तब से लोग सीएनजी कारो की तरफ अपना रुख कर रहे है। ऐसे में कार मेकिंग कम्पनिया भी नयी नयी सीएनजी कार लॉन्च कर रही है। जितने भी लोग सीएनजी कार खरीद रहे है या जिनके पास पहले से ही सीएनजी कार है उन लोगो को यह खबर बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है।

बतादे के देश में लगभग गर्मियों का पारा बहुत ही बढ़ गया है ऐसे में अगर आपके पास सीएनजी कार है तो इस गर्मी के मौसम अपनी सीएनजी कार को लेकर कुछ सावधनी बरतनी चाहिए जिससे वे बहुत परेशानी से बच सकते है। गर्मियों में अपनी कार का कैसे ख्याल रखना है, चलिए यह जानते हैं।

धूप में कार पार्क करने से बचें

आपको बतादे के आपको अपनी सीएनजी कार इस गर्मी के मौसम में छाव वाली जगह ही पार्क करनी है। धुप वाली जगहों पर पार्किंग करने से बचे क्योकि ,धूप में खड़ी सीएनजी कार का केबिन जल्द ही बहुत गरम हो जायेगा, जो अच्छा नहीं होता है।

सिलेंडर में अधिकतम सीमा तक सीएनजी न भरवाएं

आप जब भी सीएनजी पम्प जाकर सीएनजी रिफिल करवाए तब कोशिश करें कि कार के CNG सिलेंडर में उसकी अधिकतम सीमा तक सीएनजी न भरें क्योंकि गर्मियों में थर्मल एक्सपैंड होता है। मान लें कि आपकी कार में इन्सटाल्ड सिलेंडर की रिफिल क्षमता आठ लीटर है, तो सात लीटर सीएनजी ही भरवाएं।

लीकेज का ध्यान रखें

गर्मियों में आग लगने की घटनाएं ज्यादा होती हैं। ऐसे में सीएनजी लीकेज का खास ख्याल रखें। इसे मेकैनिक से चेक कराएं और अगर लीकेज मिले तो उसे तुरंत ठीक करा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *